Lucknow University News: 16 जुलाई से एमबीए, 19 से बीकाम आनर्स की परीक्षाएं; जान‍िए पूरा शिड्यूल

एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन) चौथे सेमेस्टर एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल) चौथे सेमेस्टर एमबीए मार्केटिंग की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी। वहीं एमबीए (सीबीसीएस) चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 और बीकाम आनर्स की परीक्षाएं 19 जुलाई से आयोजित की जाएंगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:31 AM (IST)
Lucknow University News: 16 जुलाई से एमबीए, 19 से बीकाम आनर्स की परीक्षाएं; जान‍िए पूरा शिड्यूल
लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमबीए, बीबीए और बीकाम आनर्स अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर दिया है। एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन) चौथे सेमेस्टर, एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल) चौथे सेमेस्टर, एमबीए मार्केटिंग की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी। वहीं, एमबीए (सीबीसीएस) चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 और बीकाम आनर्स की परीक्षाएं 19 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

बीकाम आनर्स

19 जुलाई- गूड्स एंड सर्विस टैक्स इन इंडिया/आपरेशन रिसर्च 22 जुलाई – बिजनेस पालिसी 24 जुलाई- गर्वेनेंस एंड बिजनेस एथिक्स/आर्गेनाइसेशनल बिहैवियर 27 जुलाई-कान्टेम्प्रेरी आडिट/आडिटिंग प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस 29 जुलाई – कार्पोरेट एकांटेंसी/इंटरप्रिन्योरशिप एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट/मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम 31 जुलाई- फाइनेंशियल सर्विस/सर्विस एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो/टैक्स प्लानिंग एंड मैनेजमेंट

एमबीए (सीबीसीएस)

24 जुलाई : कार्पोरेट इवोल्शन एंड स्ट्रैटिजिक इम्प्लीमेंटेशन 26 जुलाई-इंटरप्राइज परफॉर्मेंस मैनेजमेंट -सोशल इंटरप्रिन्योरशिप 27 जुलाई: सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट/ वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट -टैलेंट एक्यूजीशन एंड परफार्मेंश मैनेजमेंट 28 जुलाई : सर्विस एंड रिलेशनशिप मार्केटिंग/ फाइनेंशियल डिसिजन एंड एनालिसिस/ क्रास कल्चर मैनेजमेंट/मैनेजमेंट आफ ग्लोबल कम्पेंस 29 जुलाई: सप्लाई चैन एंड वेंडर मैनेजमेंट/ कार्पोरेट फाइनेंसिएल रिपोर्टिंग एंड एनालिसिस/ लीगल फ्रेमवर्क फार एचआरएम -इंटरनेशनल लाजेस्टिक्स मैनेजमेंट 30 जुलाई : इंडस्ट्रियल मार्केटिंग/ इंटरनेशनल फाइनेंशियल मैनेजमेंट/ह्यूमन रिसोर्स आडिट 31 जुलाई : मैनेजिंग रिटेल बिजनेस

एमबीए मार्केटिंग, एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल
16 जुलाई : स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट-2 17 जुलाई : मैनेजमेंट आफ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस 19 जुलाई : परफार्मेंशन मैनेजमेंट 20 जुलाई : आर्गेनाइजेशनल इफेक्टिविनेस एंड चेंज 22 जुलाई : मर्चेंट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज 23 जुलाई: ई-मार्केटिंग 24 जुलाई : इवेंट मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट 26 जुलाई : लीडरशिप, कान्फलिक्ट रिसोलूशन एंड टीम बिल्डिंग 27 जुलाई : ब्रांड मैनेजमेंट 28 जुलाई : इंटरनेशनल मार्केटिंग रिसर्च प्रोजेक्ट/ बिजनेस प्लान एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस) 16 जुलाई : स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट-2 17 जुलाई : मैनेजमेंट आफ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस 19 जुलाई : परफार्मेंशन मैनेजमेंट 20 जुलाई : आर्गेनाइजेशनल इफेक्टिविनेस एंड चेंज 22 जुलाई : मर्चेंट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज 23 जुलाई: ई-मार्केटिंग 24 जुलाई : मैनेजरल कम्यूनिकेशन एंड पीआर 26 जुलाई : लीडरशिप, कान्फलिक्ट रिसोलूशन एंड टीम बिल्डिंग 27 जुलाई : ह्यूमन रिर्सोस डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग 28 जुलाई : इंटरनेशनल मार्केटिंग 29 जुलाई : मैनेजरियल काउंसलिंग रिसर्च प्रोजेक्ट/ बिजनेस प्लान

23 जुलाई तक होंगी बीबीए की परीक्षाएं बीबीए की परीक्षाएं 16 से 23 जुलाई तक चलेंगी। इनमें बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस और एमबीए (पांच वर्षीय) छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। परीक्षा का समय दोपहर तीन से चार बजे तक रहेगा।

chat bot
आपका साथी