लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए कोर्स में सीधे दाखिले का सुनहरा मौका, जानें- कैसे करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज (आइएमएस) में संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर दाखिले का मौका दिया गया है। इसके लिए 30 नवंबर से चार दिसंबर तक नए परिसर में स्पॉट काउंसलिंग होगी।

By Dharmendra MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:23 PM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए कोर्स में सीधे दाखिले का सुनहरा मौका, जानें- कैसे करें आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय के आइएमएस में एमबीए कोर्स में मिलेगा सीधा दाखिला।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज (आइएमएस) में संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर दाखिले का मौका दिया गया है। इसके लिए 30 नवंबर से चार दिसंबर तक नए परिसर में स्पॉट काउंसलिंग होगी।

संस्थान के निदेशक प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल), एमबीए (एचआर), एमबीए (मार्केटिंग), एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) और एमबीए (इंटरप्रिन्योरशिप एवं फैमिली बिजनेस) की सीटें खाली हैं। इनमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जो इसकी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों और अर्हता पूरी करते हो।

सुबह 10 बजे से होगी स्पॉट काउंसलिंग : स्पॉट काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को वाट्सएप और ई-मेल के जरिए भी सूचना भेजी जा रही है। काउंसलिंग के समय मूल दस्तावेज और उसकी प्रति स्वप्रमाणित प्रति का सेट लेकर आना होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शुल्क दो हिस्सों में जमा करने की सुविधा दी गई है। पहले 40 हजार रुपये शुल्क का ड्राफ्ट जमा करना होगा। बाकी पैसा दो जमा करने के लिए दो सप्ताह का समय मिलेगा। प्रवेश संबंधी दिक्कत होने पर हेल्पलाइन 9005020100, 9415704024, 7991200625 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये अभिलेख लाना जरूरी : सभी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज (10वीं, 12वीं, स्नातक अंकतालिका और प्रमाण पत्र), माइग्रेशन प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), अधिवास/निवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), चरित्र प्रमाण पत्र, गैप के लिए अंडरटेकिंग (यदि आवश्यक हो), साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र।

एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों को जल्द मिलेगा हास्टल : लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रथम कैंपस में संचालित मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों 2021-22 के लिए जल्द ही छात्रावास का आवंटन किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा चाहिए, उन्हें 28 नवंबर को रात 12 बजे तक आवेदन का मौका दिया गया। चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय की ओर से वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

chat bot
आपका साथी