Lucknow University : दो अगस्त से होंगी स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं, एमबीए अंतिम वर्ष का कार्यक्रम भी जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय दो से 12 अगस्त तक स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करेगा। शनिवार को परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया। बीबीए और एमबीए की वार्षिक/ सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर) की परीक्षाएं भी कराएगा। यह परीक्षाएं भी मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन (एमसीक्यू) आधारित होंगी।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:49 PM (IST)
Lucknow University : दो अगस्त से होंगी स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं, एमबीए अंतिम वर्ष का कार्यक्रम भी जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय बीबीए और एमबीए की वार्षिक/ सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर) की परीक्षाएं भी कराएगा।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय दो से 12 अगस्त तक स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करेगा। शनिवार को परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया। बीए की परीक्षाएं सुबह आठ से 11 बजे तक, बीएससी की परीक्षाएं दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। वहीं, बीकाम की परीक्षाओं के लिए दोपहर दो से शाम चार बजे तक समय निर्धारित किया गया है।

बीबीए, एमबीए अंतिम वर्ष की भी होंगी परीक्षाएं: लखनऊ विश्वविद्यालय बीबीए और एमबीए की वार्षिक/ सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर) की परीक्षाएं भी कराएगा। यह परीक्षाएं भी मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन (एमसीक्यू) आधारित होंगी। शनिवार को परीक्षा विभाग ने इसका विस्तृत विवरण जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीबीए, एमबीए और एमबीए (आइएमएस) अंतिम सेमेस्टर में प्रत्येक पेपर में 70-70 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा का समय एक घंटा होगा। 

डा. सत्यकेतु बने समन्वयक: लखनऊ विश्वविद्यालय ने संस्कृत विभाग में तैनात शिक्षक डा. सत्यकेतु को शैक्षणिक कार्यों के संचालन के लिए ज्योर्तिविज्ञान विभाग का समन्वयक बनाया है। कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

बीए छठा सेमेस्टर

तिथि - विषय - पेपर 2 अगस्त : फ्रेंच/फंग्शनल संस्कृत/उर्दू/संस्कृत -1, 2, 3 3 अगस्त : एजुकेशन/साइकोलाजी - 1, 2, 3 4 अगस्त : एआइएच/एमआइएच/एशियन कल्चर/ अरब कल्चर/ अरेबिक- 1, 2,3 5 : डिफेंस स्टडी/पालीटिकल साइंस/टीटीएम/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन -1, 2, 3 6 : फिलोसफी – 1, 2, 3 7 : इंग्लिश/फंग्शनल इंग्लिश – 1, 2, 3 9 : हिन्दी/ फंग्शनल हिन्दी – 1, 2, 3 10 : इकोनामिक्स/ज्योर्तिविज्ञान/लिंग्विस्टिक/पर्शियन – 1, 2, 3 11 : सोशल वर्क/ सोशियोलाजी – 1, 2, 3 12 अगस्त : जाग्रफी/होम साइंस/ फिजिकल एजुकेशन : 1, 2, 3   बीकाम: छठा सेमेस्टर तिथि - विषय - पेपर 3 अगस्त : इन्कम टेक्स ला एंड एकाउंट्स – 1 प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ इंश्योरेंस -2 5 अगस्त : एप्लाइड एंड बिजनेस स्टैटिस्टिक -3 इकोनामिक्स ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसेस -4 7 अगस्त : कंपनी ला एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस – 5 फंडामेंटल्स आफ इंटरप्रिन्योरशिप एंड प्रोजेक्ट प्लानिंग :    बीएससी: छठा सेमेस्टर तिथि - विषय - पेपर 2 अगस्त : जुलाजी/जियोलाजी : 1, 2, 3 4 अगस्त : मैथमैटिक्स : 1, 2, 3, 4 6 अगस्त : स्टैटिस्टिक्स/ केमेस्ट्री : 1, 2, 3 9 अगस्त : बाटनी/एस्ट्रोनामी/ कम्प्यूटर साइंस : 1, 2, 3 10 अगस्त : फिजिक्स/जेनेटिक एंड जेनेमिक्स : 1, 2, 3 11 अगस्त : एंथ्रोपोलॉजी : 1, 2, 3
chat bot
आपका साथी