लविवि ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, भरने के लिए करें ये तैयारी Lucknow News

लखनऊ विश्‍वविद्यालय में 24 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क भरे जा सकेंगे पीजी और यूजी फॉर्म। इसके बाद 500 रुपये देना होगा विलंब शुल्क।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:56 AM (IST)
लविवि ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख,  भरने के लिए करें ये तैयारी Lucknow News
लविवि ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, भरने के लिए करें ये तैयारी Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। विश्वविद्यालय प्रशासन ने लविवि व संबद्ध महाविद्यालय के स्नातक और परास्नातक के छात्रों को बड़ी राहत दी है। विवि ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है। विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहले 15 सितंबर अंतिम दिन निर्धारित था, जिसे 24 सितंबर कर दिया गया है। 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. ध्रुवसेन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ ही सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र नवंबर और दिसंबर माह में होने जा रही परीक्षाओं के लिए 24 सिंतबर से पहले विवि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 24 सितंबर के भीतर फॉर्म भरने वालों को विलंब शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद 28 सितंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। इसके तहत यूजी सेमेस्टर कक्षाओं में बीए, बीएससी, प्रबंधकीय यूजी/विधि (तीन वर्षीय/ऑनर्स), बीकॉम ऑनर्स/रेगुलर बैक पेपर, बीकॉम (प्रथम और तृतीय सेमेस्टर), पीजी/प्रबंधकीय पीजी, डिप्लोमा, इंप्रूवमेंट एवं इक्जेम्पटेड छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे। उन्होंने बताया लविवि के रेगुलर छात्र को फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं। बैक पेपर, इंप्रवूमेंट एवं इक्जेम्पटेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा। 

इसके बाद परीक्षा शुल्क कैशियर कार्यालय में जमा कर फॉर्म संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना होगा। इसके अलावा सहयुक्त महाविद्यालयों के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा शुल्क संबंधित संस्थान में  जमा करना होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल को 28 सितंबर तक सभी फॉर्म लविवि के परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना होगा। इनके लिए विलंब शुल्क के साथ एक अक्टूबर तक फॉर्म जमा करने का मौका रहेगा। 

chat bot
आपका साथी