Lucknow University: मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 13 छात्र-छात्राओं को गोल्ड, हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने की सराहना

Lucknow University Update इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने की छात्रों की सराहना दिए मेडल। तीन दिवसीय प्रो. केके श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न। छात्राओं में प्रज्ञा कुमारी शुक्ला को दो गोल्ड मेडल मिले।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:12 AM (IST)
Lucknow University: मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 13 छात्र-छात्राओं को गोल्ड, हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने की सराहना
Lucknow University: तीन दिवसीय प्रो. केके श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University Update: लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 13 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। सभी को गोल्ड मेडल दिए गए। प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में प्रज्ञा कुमारी शुक्ला को दो गोल्ड मेडल मिले। सभी छात्र-छात्राओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश कौशल जयेंद्र ठाकर, राजेश सिंह चौहान, शमीम अहमद ने सम्मानित कर उन्हें मेडल दिया। 

विवि की विधि संकाय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रो. केके श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता का रविवार को समापन भी हो गया। अंतिम दिन सेमीफाइनल में सभी चार टीमों का प्रदर्शन देखने योग्य था। जिसमें दो टीमों का चयन फाइनल के लिए हुआ। प्रतिभागियों ने कोर्ट रूम में अपनी बौद्धिक दक्षता से तर्क प्रस्तुत कर न्यायाधीशों और निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया। इस दौरान विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन डा. सीपी सिंह, विनीता काचर और मडिंद्र श्रीवास्तव व संदीप कुमार सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी आरएनएन लिमिटेड), समीर माथुर  जनरल मैनेजर यूपीआरएनएन लिमिटेड), क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, डा. ललित किशोर श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर मौजूद रहे। विजेता टीम के प्रतिभागी श्रेया मौर्या एवं आध्या पांडेय, आशुतोष वर्मा उपविजेता टीम के प्रतिभागी अंकित बाजपेई, उत्कर्ष कुमार गुप्ता एवं वैभव जयसवाल रहे। 

बेस्ट शोधकर्ता नीरज शर्मा एवं नैना सिंह ,सबसे अच्छे वक्ता सौरभ सिंह एवं आध्या पांडेय रही। सबसे अच्छा मेमोरियल प्रदर्शन उत्कर्ष कुमार गुप्ता का रहा। न्यायमूर्ति कौशल जयेंद्र ठाकर ने बताया कि बच्चे किताबों का अध्ययन कर अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। अंत में निशांत वीर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। 

इनके प्रदर्शन पर सराहना हुई, मिला गोल्ड मेडल : दीक्षा राय, ईशा अस्थाना, कविता गौतम, प्रगति श्रीवास्तव, प्रज्ञा कुमारी शुक्ला, प्रियंबदा शुक्ला, राघव मिश्रा, शैलजा, शिवाशिष मिश्रा, श्री गुप्ता, शुभम दीक्षित, स्वाती निगम, विभांतिका द्विवेदी।

मूट कोर्ट प्रतियोगिता में विजयी टीम को 25 हजार रुपये का इनाम : डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि द्वारा आयोजित नौवें आनलाइन अंतरराष्ट्रीय मीडिया लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी स्कूल आफ लॉ एंड लीगल स्टडीज, जीजीएसआइपीयू को रविवार को विजेता घोषित किया गया। यह जानकारी विधि विवि की प्रवक्ता अलका सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 25 हजार रुपये एवं आनलाइन वेब संस्करण प्लैटिनम कार्ड के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के मामलों में एक साल की सदस्यता दी गई है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल में पहुंचे सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नोएडा, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल हैदराबाद, स्कूल आफ लॉ एंड लीगल स्टडीज , जीजीएसआइपीयू, राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटीआफ लॉ के दलों के मध्य जोरदार बहस का दौर देखा गया। उन्होंने बताया कि फाइनल दौर की अध्यक्षता न्यायमूर्ति प्रतीक जालान, दिल्ली उच्च न्यायालय, विक्रमजीत बनर्जी अतिरिक्त महाधिवक्ता, सिद्धार्थ भटनागर वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय,  आकाश प्रसाद महाधिवक्ता प्रयागराज हाईकोर्ट की खंडपीठ, मुरली नीलकंठन एमिकस में प्रधान वकील द्वारा की गई।

chat bot
आपका साथी