Alert: लखनऊ में यातायात नियम तोड़ते ही 132 चौराहों पर हो जाएगा आपका ऑटो चालान, इन बातों का रखें खास ध्यान

Lucknow Traffic Alert लखनऊ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियम तोड़ते ही हो जाएगा आपका चालान। यातायात निमय तोड़ते ही पहले आपको रोककर समझाएगी पुलिस फिर करेगी चालान। लगातार बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर साल में चालाया जा रहा दूसरी बार यातायात माह।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:55 AM (IST)
Alert: लखनऊ में यातायात नियम तोड़ते ही 132 चौराहों पर हो जाएगा आपका ऑटो चालान, इन बातों का रखें खास ध्यान
Lucknow Traffic Alert: यातायात निमय तोड़ते ही पहले आपको रोककर समझाएगी पुलिस फिर करेगी चालान। (फाइल फोटो)

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Traffic Alert: खासकर 17 फरवरी तक सड़क पर निकलते ही वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें। क्योंकि जैसे ही आपने यातायात निमयों को तोड़ा चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी आपको रोक लेंगे। वह पहले आपको समझाएंगे, यातायात निमयों की जानकारी देंगे उसके बाद गाड़ी का फोटो चालान कर देंगे। बस आपके पास एक मैसेज आएगा और आपकी जेब ढीली। फिर आप चालान के जुर्माने की भरपाई ऑनलाइन करें अथवा डालीगंज स्थित डीसीपी ट्रैफिक के कार्यालय में जाकर (ऑफलाइन) जमा करें। 

यातायात निमय तोड़ते ही 132 चौराहों पर हो जाएगा ऑटो चालान: राजधानी के 132 चौराहों पर ऑटो चालान की व्यवस्था है। चौराहों पर लगे एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) और पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) और फिक्सड कैमरे लगे हैं। जिनकी रेंज 50 से 300 मीटर दूरी तक है। अगर आपने नो-पार्किंग स्थल सड़क पर वाहन खड़ा किया अथवा बिन सीट बेल्ट, हेलमेट, रांग साइड, तेज रफ्तार वाहन चलाया अथवा रेड लाइट पार की तो 132 चौराहों पर लगे सीसी कैमरों से ऑटो चालान हो जाएगा। इसका आपको पता भी नहीं चलेगा। कुछ देर बाद जब मोबाइल में मैसेज आएगा तो जानकारी होगी कि आपने किस निमय को तोड़ा है और कितना चालान करना होगा। 

ट्रैफिक पुलिस आपको करेगी जागरूक: यातायात निमयों का पालन करने के लिए चौराहों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलेगा। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक आपको यातायात निमयों की जानकारी देंगे। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, तेज रफ्तार वाहन न चलाएं, बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, रेड लाइट न पार करें।

लगातार बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर साल में चालाया जा रहा दूसरी बार यातायात माह: डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि अबतक एक से 30 नवंबर तक यातायात माह चलता था। जिसमें पुलिस जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों को यातायात निमयों का पालन करने के लिए जागरूक करती थी। पर लगातार बढ़ते सड़क हादसों के कारण केंद्र सरकार ने चिंता जताई और पहली बार 18 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत की गई है जो 17 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बने हैं। यातायात निमयों का पालन करने से हादसे कम होते हैं।

chat bot
आपका साथी