कैरम प्रतियोगिता में मुरादाबाद को हराकर लखनऊ बना चैंपियन

पहले एकल मुकाबले में मुरादाबाद के मुहम्मद गुफरान ने लखनऊ के असद आगा को एकतरफा अंदाज में 25-04 व 2016 से शिकस्त दी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 09:33 AM (IST)
कैरम प्रतियोगिता में मुरादाबाद को हराकर लखनऊ बना चैंपियन
कैरम प्रतियोगिता में मुरादाबाद को हराकर लखनऊ बना चैंपियन

लखनऊ(जेएनएन)। जिला एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कैरम टेस्ट प्रतियोगिता में लखनऊ ने मुरादाबाद को 3-2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

पहले एकल मुकाबले में मुरादाबाद के मुहम्मद गुफरान ने लखनऊ के असद आगा को एकतरफा अंदाज में 25-04 व 2016 से शिकस्त दी। पहले गेम में शिकस्त ङोलने के बाद दूसरे गेम में लखनऊ के असद ने वापसी की बेहतरीन कोशिश की मगर असफल रहे। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ के शानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद के अनवर कमाल को 18-15 और 25-02 से मात दी। तीसरे एकल मुकाबले में मुरादाबाद के अरशद उल्ला खां ने लखनऊ के इरफत अली को 25-24 व 20-09 से हराया। इसके बाद युगल मैच में लखनऊ के इरफत अली और असद आगा की जोड़ी ने मुरादाबाद के गुफरान व मुमताज की जोड़ी को 25-09-25-22 से हराने में सफलता हासिल की। वहीं अंतिम व निर्णायक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की स्टार जोड़ी एसएम यूसुफ और मुहम्मद शानू ने मुरादाबाद के अनवर कमाल और खिजर को 24-08, 06-24 व 21-20 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया।

यूपी पुलिस ने लखनऊ विश्वविद्यालय को हराया : पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को यूपी पुलिस की टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 1-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए।

चौक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच की शुरुआत के दौरान दोनों तरफ से जोरदार आक्रमण देखने को मिले। मैच का रोमांच इसी बात से लगाया जा सकता है कि खेल के 44 मिनट तक एक भी गोल नहीं हुआ। 45वें मिनट में यूपी पुलिस टीम के स्टार स्ट्राइकर संदीप ने साथी खिलाड़ी के बेहतरीन मूव पर गेंद को गोल पोस्ट में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी