JEE Main Toppers : लखनऊ के मेधावियों ने बढ़ाया मान, आदित्य ने 99.93 % किए हासिल

लखनऊ के आदित्य पांडेय ने 99.93 परसेंटाइल हासिल कर बढ़ाया मान। आर्यन श्रीवास्तव ने हासिल किए 99.92 परसेंटाइल।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:16 AM (IST)
JEE Main Toppers : लखनऊ के मेधावियों ने बढ़ाया मान, आदित्य ने 99.93 % किए हासिल
JEE Main Toppers : लखनऊ के मेधावियों ने बढ़ाया मान, आदित्य ने 99.93 % किए हासिल

लखनऊ, जेएनएन। देश भर के आइआइटी समेत अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियङ्क्षरग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन का रिजल्ट शुक्रवार रात घोषित हुआ। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा में राजधानी के मेधावी छाए रहे।

आदित्य पांडेय ने 99.93 परसेंटाइल, आर्यन कुमार ने 99.92 परसेंटाइल, श्रीजय सिंह गोसाईं ने 99.89 परसेंटाइल, अमृतेश शर्मा ने 99.87 अमित कुमार पाल ने 99.86, श्रेयांस सिंह 99.85, शाश्वत गुप्ता 99.85, आयुष कुमार द्विवेदी 99.85, अमित कुमार पंडित ने 99.79 परसेंटाइल हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। रिजल्ट पर विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जिन्होंने गंभीरतापूर्व तैयारी की है। यही कारण रहा कि सामान परसेंटाइल पर तमाम अभ्यर्थी हैं। 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर में कमाना है नाम

99.93 परसेंटाइल हासिल करने वाले शहर के विपुल खंड गोमती नगर निवासी आदित्य पांडेय कहते हैं तैयारी के लिए जरूरी है कि हर विषय पर आपकी मजबूत पकड़ हो। नियमित रिवीजन करें। बीते वर्षों में पूछे गए सवालों को हल करें। वह रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करते हैं। उनकी पहली प्राथमिकता आइआइटी बांबे से सीएस करना है। वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर में कॅरियर बनाने की इच्छा रखते हैं। उनके पिता विनय कृष्ण पांडेय रेलवे में उपमुख्य अभियंता उत्तर रेलवे के पद पर और मां रीना पांडेय शिक्षिका हैं। 

कांसेप्ट क्लियर करते हुए करें तैयारी

जेईई मेन में 99.92 परसेंटाइल हासिल कर एलडीए कॉलोनी आशियाना निवासी आर्यन का कहना है कि तैयारी के लिए फोकस्ड स्टडी पर ध्यान दें। नियमित रिवीजन करें। जहां संदेह हो उसे तुरंत क्लियर करें। उन्होंने रोजाना सात घंटे पढ़ाई की। आर्यन की पहली प्राथमिकता आइआइटी बाम्बे है। वह कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। उनके पिता मनोज श्रीवास्तव सिविल इंजीनियर और मांग सुमन गृहणी हैं। 

फोन से बनाई दूरी, मिली शानदार सफलता

99.89 परसेंटाइल हासिल करने वाले मैरी गार्डनर कांवेंट स्कूल के श्रीजय सिंह गोसाईं का कहना है यदि एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी करना है तो मोबाइल फोन से परहेज करें। इसी कारण श्रीजय के पास न तो फोन हैं और न ही वह किसी सोशल मीडिया ग्रुप पर हैं। वह आइआइटी दिल्ली से सीएस में इंजीनियङ्क्षरग करना चाहते हैं। उनके पिता शिवदयाल सिंह और मां हेमलता सिंह एसजीपीजीआइ में असिस्टेंट नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट हैं। 

मामा की तरह आइएएस बनना है सपना 

99.85 परसेंटाइल हासिल करने वाले श्रेयांस सिंह इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई के साथ आइएएस बनने का सपना रखते हैं। वह अपने आइएएस मामा सुबोध कुमार की बनना चाहत हैं। उन्होंने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की। रिवीजन करते रहे। वह कहते हैं कि परीक्षा के समय घबराए नहीं। पहले की गई प्रैक्टिस से परीक्षा में लाभ मिलेगा। श्रेयांस के पिता सुधीर कुमार केन डेवलपमेंट अधिकारी और मां शिखा गृहणी हैं। 

रोजाना चार घंटे की मेहनत ने दिलाई सफलता

99.79 परसेंटाइल हासिल करने वाले मल्हौर चिनहट निवासी अमित कुमार पंडित कहते हैं कि परीक्षा कोई भी, नियमित पढ़ाई जरूरी है। वह रोजाना चार घंटे पढ़ाई करते हैं। उनका कहना है कि जितनी देर पढ़ें, मन से पढ़ें। वह आइआइटी कानपुर से सीएस करना चाहते हैं। उनके पिता मनोज कुमार पंडित पेंट ठेकेदार और मां सुनीता गृहणी हैं। 

पापा का सपना, बेटी करेगी पूरा

99.54 परसेंटाइल के साथ जेईई मेन क्वालीफाई करने वाली अनुभा त्रिपाठी साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं। वह कहती हैं तैयारी के लिए हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर फोकस करें। अनुभा कहती हैं पापा बताते हैं वह इंजीनियर बनना चाहते थे, मगर किन्हीं कारण से वह नहीं बन सके। उनकी इच्छा है कि मैं एक कामयाब इंजीनियर बनूं। उनके पिता विजय कुमार त्रिपाठी हाईकोर्ट में अधिवक्ता व मां सुमन त्रिपाठी गृहणी हैं। 

99.17 परसेंटाइल हासिल करने वाली सुरभि पुरवार शहर में पीजी में रहती हैं। सुरभि कहती हैं आप तैयारी में अपना सौ प्रतिशत दें। परीक्षा से पहले परिणाम की चिंता न करें। इस सोच के साथ आप तनाव मुक्त रहेंगे। परीक्षा को लेकर अपने संदेह दूर करते चलें। खुद को शिक्षकों को संपर्क में रखें। इसका लाभ मिलेगा। सुरभि के पिता शंकर पुरवार व्यवसायी और मां मोहिनी पुरवार गृहणी हैं। 

chat bot
आपका साथी