LDA Good News: लखनऊ वासियों के लिए अच्‍छी खबर, अब सीजी सिटी-पूर्वा-पंचशील व पारिजात में सीधे खरीदे फ्लैट

LDA Good News खुद के आशि‍याने का अब सपना होगा साकार। पहले आओ पहले पाओ योजना में शामिल किए गए सीजी सिटी पूर्वा पंचशील व पारिजात के फ्लैट। सीधे लविप्रा में बुक करा सकते है। फ्लैटों को बेचने के लिए लविप्रा ने लगाई ताकत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:24 PM (IST)
LDA Good News: लखनऊ वासियों के लिए अच्‍छी खबर, अब सीजी सिटी-पूर्वा-पंचशील व पारिजात में सीधे खरीदे फ्लैट
LDA Good News: खुद के आशि‍याने का अब सपना होगा साकार। सीधे लविप्रा में बुक करा सकते हैंं फ्लैटों।

लखनऊ, जेएनएन। LDA Good News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने फ्लैटों को बेचने के लिए 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना में सीजी सिटी, पूर्वा, पंचशील व पारिजात अपार्टमेंटों को भी शामिल कर लिया है। अब कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के फ्लैटों को सीधे लविप्रा में बुक करा सकता है। वर्तमान में लविप्रा 23 योजनाओं के अपार्टमेंट बेच रहा था। अब 12 जनवरी से 27 योजनाओं के फ्लैट प्राधिकरण ने बेचने शुरू कर दिए हैं। 

अपार्टमेंट और उनके फ्लैटों का क्षेत्रफल: लविप्रा सचिव पवन गंगवार ने बताया कि सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी योजना में 26 फ्लैट एलआइजी के हैं, जिनका सुपर एरिया 59.22 वर्ग मीटर व 12 फ्लैट ईडब्ल्यूएस के हैं, जिनका 43.99 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल है। कानपुर रोड स्थित पूर्वा अपार्टमेंट में 20 फ्लैट वन बीएचके हैं, जिनका क्षेत्रफल 55.53 वर्ग मीटर है। गोमती नगर के विक्रांत खंड में थ्री बीएचके के 19 फ्लैट हैं। इनका क्षेत्रफल 151.38 वर्ग मीटर है।17 फ्लैट थ्री बीएचके स्टडी हैं, इनका क्षेत्रफल 163.68 वर्ग मीटर है। 276.72 वर्ग मीटर का एक पेंटा हाउस है। विकल्प खंड में पंचशील अपार्टमेंट में आठ फ्लैट टू बीएचके स्टडी के हैं। इनका क्षेत्रफल 106.62 वर्ग मीटर है। छह फ्लैट टू बीएचके के हैं, जिनका एरिया 88.61 वर्ग मीटर है। 

लविप्रा ने दो अवैध निर्माण किए सील : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण मंगलवार को सील किए। विहित प्राधिकारी डीके ङ्क्षसह ने बताया कि देवा रोड स्थित गुरुप्रीत ङ्क्षसह व अन्य द्वारा अवैध रूप से कोहिनूर अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा था। वहीं, मटियारी चौराहे पर अमरीश चौहान द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसे भी अधिशासी अभियंता केके बंसला द्वारा सील कराया गया। 

chat bot
आपका साथी