Lucknow Nagar Nigam: नगर निगम 88 गांवों का करेगा विकास, सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना बनाने का निर्देश

Lucknow Nagar Nigam लखनऊ नगर निगम सीमा में शामिल किए गए 88 गांवों का अब तेजी से विकास होगा। सोमवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने 88 गांवों में शतप्रतिशत भवनों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:48 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:18 PM (IST)
Lucknow Nagar Nigam: नगर निगम 88 गांवों का करेगा विकास, सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना बनाने का निर्देश
लखनऊ के गांवों के विकास के लिए अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। नगर निगम सीमा में शामिल किए गए 88 गांवों का अब तेजी से विकास होगा। सोमवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने 88 गांवों में शतप्रतिशत भवनों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। प्रारंभिक आगणन और अनुमानित व्यय सहित फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए जलनिगम की गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई को अधिकृत किया गया है। इसके के लिए अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है। इसमे जलनिगम की गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई के महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव, जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा नगर अभियंता- जोन छह एसएफए जैदी को शामिल किया गया गया है। कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

ये गांव हुए थे शामिल

उत्तर दिशा के गांव- जेहटा, सैथा, अलीनगर, नरहरपुर, घैला, अल्लूनगर डिगुरिया, ककौली, मुतक्कीपुर, रायपुर, भिठौली खुर्द, मोहिउद्दीनपुर, खरगपुर जागीर, तिवारीपुर, मिर्जापुर, सैदपुर जागीर, रसूलपुर कायस्थ, अजनहर कलां, मिश्रपुर, गुडम्बा, बरखुरदारपुर, आधार खेड़ा, बसहा, दसौली, रसूलपुर सादात, मोहम्मदपुर मजरा, नौबस्ता कलां, गोयला और धावा।

पूरब दिशा के गांव: उत्तर धौना, गणेशपुर रहमानपुर, सेमरा, शाहपुर, सराय शेख, टेराखास, लौलाई, निजामपुर मल्हौर, हासेमऊ, भरवारा, लोनापुर, चंदियामऊ, भैसोरा, खरगापुर, हुसेडिय़ा, मकदूमपुर, मलेसेमऊ, बाघामऊ, मस्तेमऊ, अरदौना मऊ, सरसवां, अहमामऊ, चककंजेहरा, माढरमऊ खुर्द, माढरमऊ कलां, हसनपुर खेवली, यूसुफनगर, हरिहरपुर, मलाक, घुसवलकलां, देवामऊ, मुजफ्फुरनगर, घुसवल, निजामपुर मझिगवां, सोनई कजेहरा, बरौना, सेवई तथा बरौली खलीलाबाद।

दक्षिण दिशा के गांव: बिरूरा, हरिकंश गढ़ी, पुरसेनी, कल्ली पश्चिम, अलीनगर खुर्द, अशरफ नगर, रसूलपुर इठुरिया, बिजनौर, नटकुर, मीरानपुर पिनवट, अमौसी तथा अनौरा को सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव है।

पश्चिम दिशा के गांव: कलिया खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, सदरौना, सरोसा भरोसा, नरौना, सलेमपुर पतौरा, सिकरोरी, लालनगर, महिपतमऊ, सरायप्रेमराज तथा मौरा।

chat bot
आपका साथी