तेज हवा और भारी बारिश से चरमराई लखनऊ की बिजली व्यवस्था, कई इलाकों में घंटों बाधित रही सप्लाई

बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में बिजली व्यवसथा चरमरा गई। कही तार टूटने से बिजली गुल हुई तो कही तकनीकी फाल्ट आने से समस्या बनी रही। इसके कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात बिजली की आवाजाही से परेशानी उठानी पड़ी।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:54 AM (IST)
तेज हवा और भारी बारिश से चरमराई लखनऊ की बिजली व्यवस्था, कई इलाकों में घंटों बाधित रही सप्लाई
बारिश के कारण जो फाल्ट एक घंटे में ठीक होने चाहिए, उन्हें ठीक करने में घंटों लग गए।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में बिजली व्यवसथा चरमरा गई। कही तार टूटने से बिजली गुल हुई तो कही तकनीकी फाल्ट आने से समस्या बनी रही। इसके कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात बिजली की आवाजाही से परेशानी उठानी पड़ी। इक्का स्टैंड बिजली उपकेंद्र 33 केवी लाइन का डबल पोल धराशायी हो गया। इसके कारण घंटों बिजली संकट बना रहा। वहीं बरसात के कारण जो फाल्ट एक घंटे में ठीक होने चाहिए, उन्हें ठीक करने में घंटों लग गए। गोमती नगर के विवेक खंड तीन में रात भर बिजली की आवाजाही रही। यही हाल अलीगंज के सेक्टर एन वन में पूरी बिजली की आंख मिचौली का खेल चला। 11 केवी ओल्ड बालागंज फाल्ट आने से प्रभावित रहा। बारिश के कारण यहां पेट्रोलिंग करने में भी परेशानी हुई। 33 केवी समेसी, 11 केवी रश्मि खंड फीडर, 11 केवी बसेरा फीडर जो विश्वविद्यालय उपकेद्र से पोषित था, यहां घंटों बिजली संकट गुरुवार सुबह रहा। कनौसी फीडर प्रभावित होने से कनौसी, ओसो नगर, खुशी विहार में बिजली संकट रहा।

अभियंताओं ने बताया कि अर्थ फाल्ट आने से 11 केवी एल्डिको उदयान से पोषित क्षेत्र में बिजली संकट रहा। 11 केवी चित्रगुप्त नगर फीडर अंडर ब्रेक डाउन हो जाने से पेट्रोलिंग प्रभावित रही। यह क्षेत्र आलमबाग द्वितीय से पोषित है। 33 केवी लाइन कुम्हरावा उपकेंद्र फेल होने से बिजली संकट बना रहा। तेज बारिश व आंधी के कारण 11 केवी मंत्री आवास फीडर और 11 केवी आइजीपी फीडर ब्रेक डाउन में चले गए, इसके कारण बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य घंटों प्रभावित रहा और बिजली संकट बना रहा। 33 केवी बालाघाट से हरदोई रोड ब्रेक डाउन होने से प्रभावित रहा। 33 केवी सप्लाई इक्का स्टैंड लाइन ट्रिप होने से मेहताब बाग में बिजली संकट रहा। यहां 33 केवी लाइन का डबल पोल भी धराशायी हो गया। उधर इंदिरा नगर के सेक्टर 25 उपकेंद्र के अंतर्गत सभी 11 केवी पोषक बंद होने से बिजली संकट बना रहा। यहां सप्लाई एहतियात के तौर पर बंद की गई थी तेज आंधी के कारण। 11 केवी आदिल नगर गायत्रीपुरम, 11 केवी मिश्रापुर फीडर ब्रेक डाउन में आने के कारण प्रभावित रहा। बीकेटी खंड के अंतर्गत आने वाले 11जो केवी रसूलपुर, सीवा, बेहटा और पारा फीडर बारिश के कारण प्रभावित रहा। 11 केवी फीडर ओल्ड कैम्पवेल और जोनल जो राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र से पोषित था, घंटों प्रभावित रहा। 11 केवी चिकमंडी और 11 केवी लाटूशरोड फीडर ब्रेक डाउन में आ जाने के कारण प्रभावित रहा। 33 केवी एचएएल फीडर 220 केवी चिनहट अंडर ब्रेक डाउन आ जाने के कारण प्रभावित रहा।

इसी तरह आंधी और तेज बारिश के कारण लौलाई चिनहट लखनऊ की 33 केवी लाइन बंद होने के कारण सभी आउट गोइंग फीडर घंटों बंद रहे। रेलवे उपकेंद्र से पोषित आनंद नगर, भीम नगर फीडर से पोषित क्षेत्र में बिजली संकट रहा। 11 केवी परागबूथ, गौशला फीडर व संपूर्णनंद फीडर प्रभावित रहा। 11 केवी प्रकाश नगर से पोषित क्षेत्र में बिजली संकट रहा। सेस चतुर्थ खंड के अंतर्गत आने वाला 220 केवी हरदोई रोड, दुबग्गा बारिश के कारण प्रभावित रहा। उपकेंद्र बंगला बाजार से पोषित 11 केवी अनपूर्णा फीडर प्रभावित रहा। 33 केवी अहिबरनुपर द्वितीय डालीगंज भी ब्रेक डाउन में चले जाने से सुबह घंटों बिजली संकट रहा। गल्ला मंडी, शिव नग सहित एफसीआई उपकेंद्र पर पालीटेक्निक फीडर की ट्राली में फ्लैश ओवर हो गया, इसके कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई। मेडिकल कॉलेज के पास बरसात के कारण 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बारिश के कारण जल गया। ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई दो घंटे के बाद बहाल की गई। इसी तरह मोहनलालगंज इंकमिंग फीडर फ्लैशओवर होने के कारण फीडर बंद हो गया, यहां दोपहर तक मरम्मत कार्य जारी था। 33 केवी काकोरी लाइन अंडर ब्रेक डाउन में जाने से 220 केवी बारिश के कारण बंद रहा।

रामनगर के घरों की निचली मंजिलों में घुसा पानी: शहर के रामनगर कालोनी में घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया है। गड्ढा युक्त सड़क पर जमा करीब तीन फीट गहरा पानी स्मार्ट सिटी की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। ऐशबाग रामनगर कॉलोनी में लोगों के घरों की निचली मंजिल पानी से लबालब है। लोग अपने घरों का सामान अनाज, कपड़े आदि चीजें ऊपरी कमरे में पहुंचा रहे हैं। रामनगर की सड़कों पर वाहनों समेत पलट रहे हैं नाला और नालियां चाक बरसात रुकने के बाद भी देर तक राहत मिलने के आसार नहीं। यहां भी बुधवार रात में बिजली की भारी कटौती जारी रही।

chat bot
आपका साथी