LDA की छह मंजिला पुरानी बिल्डिंग से खुलेंगे कई राज, सील हुई अलमारियों के टूटेंगे ताले

एलडीए की ये अलमारी प्रथम तल से लेकर छठे तल तक रखी हैं। इनमें कइयों के ताले खोले जा चुके हैं और करीब आठ सौ संपत्तियों की फाइलें मिल चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि कई सौ फाइलें दर्जनों बंद अलमारियों से निकल सकती हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 02:20 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 03:21 PM (IST)
LDA की छह मंजिला पुरानी बिल्डिंग से खुलेंगे कई राज, सील हुई अलमारियों के टूटेंगे ताले
संयुक्त सचिव सील हुई एलडीए की अलमारियों के ताले आज तुडवाएंगी।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की पुरानी बिल्डिंग में रखी दशकों पुरानी लोहे की अलमारियों से आज सोमवार को कई राज खुल सकते हैं। क्योंकि 15 मार्च को कई सील अलमारियों के ताले खोले जाने हैं। यह अलमारी प्रथम तल से लेकर छठे तल तक रखी हैं। इनमें कइयों के ताले खोले जा चुके हैं और करीब आठ सौ संपत्तियों की फाइलें मिल चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि कई सौ फाइलें दर्जनों बंद अलमारियों से निकल सकती हैं। इसमें वह फाइलें भी होंगी जिनके लिए आवंटी प्राधिकरण की चौखट के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं। इससे उनके बिगड़े काम बन सकते हैं।

डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दशकों से बंद अलमारियों को वीडियो ग्राफी कराते हुए खोलने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में पिछले दो दिनों से अलमारियों के ताले खोले जा रहे हैं। इनमें जानकीपुरम, सीतापुर रोड, कानपुर रोड, गोमती नगर विस्तार, वास्तु खंड, अलीगंज, प्रियदशनीZ नगर सहित अलग-अलग योजनाओं की फाइलों का मिलना जारी है। इनकी पूरी एक सूची अफसर बनवा रहे हैं।साथ ही दस्तावेजों में उल्लेख किया जाएगा कि कौन फाइल किस कर्मचारी की अलमारी से मिली। यही नहीं डिस्पैच रजिस्टर में चढ़वाकर एक एक फाइल रखी जाएगी।

उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सोमवार को ऐसी सभी अलमारी खोली जाएंगी जो सालों से बंद है, उन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवंटी का काम न रुके, इसके लिए फाइलों की सूची भी साथ-साथ तैयार की जा रही है। भविष्य में फाइलों का रखरखाव बेहतर हो सके, इसके लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी