ऑनलाइन होगा IIM लखनऊ का 36 वां दीक्षा समारोह, इन कोर्स के छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल

Lucknow COVID-19 Effect मुख्य अतिथि बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप - भारत के अध्यक्ष डॉ जन्मेजय सिन्हा शामिल होंगे। 2020 में कोरोना के कारण कॉन्वोकेशन समारोह आयोजित नहीं किया गया था। कोरोना महामारी के कारण इस साल इसके स्वरुप में बदलाव देखने को मिल रहा है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:37 PM (IST)
ऑनलाइन होगा IIM लखनऊ का 36 वां दीक्षा समारोह, इन कोर्स के छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल
Lucknow COVID-19 Effect: 2020 में कोरोना के कारण कॉन्वोकेशन समारोह आयोजित नहीं किया गया था।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार हम कई बदलावों के गवाह बने है। भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ 36 वें दीक्षा समारोह को आज ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कर रहा है। इसमें मुख्य अतिथि बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप - भारत के अध्यक्ष डॉ जन्मेजय सिन्हा शामिल होंगे। दीक्षा समारोह शनिवार 15 मई को शाम 6 बजे से शुरू होगा।

यह होंगे कार्यक्रम के चीफ गेस्ट: मुख्य अतिथि डॉ जन्मेजय सिन्हा वर्तमान में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) भारत के अध्यक्ष हैं। वो बीसीजी के हेंडरसन इंस्टीट्यूट इनोवेशन साउंडिंग बोर्ड के सदस्य भी हैं। उन्होंने 2009 से 2018 तक बीसीजी के लिए चेयरमैन एशिया पैसिफिक के रूप में भी कार्य किया। इसके अलावा उन्होंने 2006 से 2018 तक कार्यकारी समिति में भी कार्य किया है। वह 1998 से बीसीजी के साथ हैं। चेयरमैन एशिया पैसिफिक बनने से पहले वह इंडिया प्रैक्टिस के प्रबंध निदेशक थे।

2019 के बाद 2021 में हो रहा है आइआइएम लखनऊ का दीक्षा समारोह: आइआइएम लखनऊ के प्रवक्ता प्रो विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आइआइएम लखनऊ अपना 36 वां दीक्षा समारोह ऑनलाइन तरीके से आयोजित कर रहा है। इससे पहले 2020 में कोरोना के कारण कॉन्वोकेशन समारोह आयोजित नहीं किया गया था। वर्ष 1986 से लगातार हर वर्ष आइआइएम लखनऊ अपना कॉन्वोकेशन समारोह भव्य तरीके से आयोजित करता रहा है, पर कोरोना महामारी के कारण इस साल इसके स्वरुप में बदलाव देखने को मिल रहा है।

इन कोर्स के छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनेस पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ससटेनेबुल डेवलपमेंट इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव ऑफ आइपीएमएक्स

chat bot
आपका साथी