Lucknow Coronavirus News Update: कोरोना ने ली 14 मरीजों की जान, 969 नए केस मिले, 946 लोग संक्रमण मुक्त

Lucknow Coronavirus News Update लखनऊ में संक्रमण का ग्राफ नीचे नहीं 969 नए संक्रमित मरीज मिले 169 हॉस्पिटल में हुए भर्ती 66 लोगों को होम आइसोलेशन के लिए वापस लौटाया गया। अब तक 34402 होम आइसोलेशन में सर्विलांस व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 8949 लोगों के सैंपल लिए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:17 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:35 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News Update: कोरोना ने ली 14 मरीजों की जान, 969 नए केस मिले, 946 लोग संक्रमण मुक्त
लखनऊ में कोरोना वायरस के 969 नए मामले आए।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News Update: कोरोना का आंकड़ा मंगलवार को भले ही 1000 से नीचे आकर 969 पर रुका, लेकिन इस दिन वायरस ने 14 मरीजों की जान ले ली। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 946 मरीजों को होम आइसोलेशन वह विभिन्न अस्पतालों से संक्रमण मुक्त घोषित किया। साथ ही कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 235 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। देर शाम तक 169 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। वहीं 66 रोगियों ने होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया।

 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्विलांस व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 8949 लोगों के सैंपल लिए।कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -34402 होम आइसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -26795 सक्रिय होम आइसोलेशन रोगी -7607गोमती नगर इंदिरा नगर में मिले सर्वाधिक मरीज:मंगलवार को गोमती नगर में 69 वह इंदिरा नगर में सर्वाधिक 57 नए संक्रमित मिले। वहीं आशियाना में 52, आलमबाग 48, ठाकुरगंज 26, तालकटोरा 23, हसनगंज 26, हजरतगंज 29, मड़ियांव 21, रायबरेली रोड 31, अलीगंज 17, जानकीपुरम 25, महानगर 19, कैंट 32, चौक 47, चिनहट 21, नाका 20, विकासनगर 13, कृष्णानगर 27, बाजारखाला 18, सरोजनीनगर 32, वृन्दावन योजना 17, गोमतीनगर विस्तार 17, काकोरी 10, अमीनाबाद 12, पारा 12 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाए गए।

केजीएमयू में संक्रमण से कई विभागों में जांच प्रक्रिया हुई ठप

केजीएमयू में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वजह से दो दिन पहले नर्सिंग ऑफिसर की मौत के बाद विभिन्न विभागों में चल रही जांच की प्रक्रिया भी रोक दी गई है। यह संक्रमण अब रेजिडेंट डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए जानलेवा हो रहा है। डॉक्टरों व कर्मचारियों का कहना है कि खतरे की बावजूद सभी की जांच नहीं की जा रही है। केजीएमयू के मुख्य परिसर में अभी भी कोविड हास्पिटल चलने से संक्रमण का खतरा बरकरार है। हालांकि अब ज्यादातर मरीज लिंब सेंटर में बने कोविड हॅास्पिटल में भर्ती किए जा रहे हैं। गत माह ट्रामासेंटर से लेकर गांधी वार्ड तक के रेजिडेंट डाक्टरों और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने सामूहिक रूप से विभागवार डाक्टरों और कर्मचारियों की जांच कराने की योजना तैयार की। यहां करीब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी, एक हजार रेजिडेंट और पांच सौ संकाय सदस्य हैं। जबकि 800 एमबीबीएस के छात्र हैं।

क्वीन मैरी में कार्यरत नर्सिंग आफिसर की मौत के बाद से कर्मचारियों और डॉक्टरों ने सामूहिक जांच कराए जाने की मांग की है। ताकि पॉजिटिव डॉक्टरों और कर्मियों को क्वारंटाइन कर संक्रमण को रोका जा सके। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह कहते हैं कि परिसर में सभी की जांच कराई जा चुकी है। करीब आठ से नौ फीसदी तक पॉजिटिव पाए गए थे। अब भी अगर किसी में लक्षण दिखते हैं या सीधे किसी मरीज के संपर्क में आते हैं तो उनकी जांच कराई जाती है।

chat bot
आपका साथी