Lucknow Coronavirus News: पांच दिनों से 600 के नीचे रह रही संक्रमितों की संख्या, 532 नए मरीज; 14 की गई जान

Lucknow Coronavirus News लखनऊ में लगातार पांचवे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 600 से कम रही 532 नए मरीज मिले 24 घंटे में 14 नए मरीज मिले विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेश से 788 लोगों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:21 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:21 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News: पांच दिनों से 600 के नीचे रह रही संक्रमितों की संख्या, 532 नए मरीज; 14 की गई जान
लखनऊ में 532 नए कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News: लगातार पांचवें दिन मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 600 से नीचे रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 532 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं वायरस ने बीते 24 घंटे में 14 मरीजों की जान ले ली। साथ ही होम आइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से 788 कोरोना मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 10201 लोगों के नमूने लिए।

इन मरीजों की गई जान: डायबिटीज पीड़ित गोमतीनगर विभूति खंड निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत। 19 सितंबर को उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को दिल का दौरा भी पड़ गया था। इसी तरह अलीगंज के 65 वर्षीय एक अन्य बुजुर्ग की भी केजीएमयू के कोरोना वार्ड में सांसें थम गईं। मंगलवार को भोर में उन्हें गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। डायबिटीज के साथ दिमाग में खून का रिसाव हो गया था। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर के 45 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना से मौत हो गई। 20 सितंबर को उन्हें भर्ती किया गया था। शाहजहांपुर की 73 वर्षीय महिला ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। 23 सितंबर को उन्हें केजीएमयू में भर्ती किया गया था। वहीं लोहिया संस्थान के कोविड हॉस्पिटल में भी इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई।

इंदिरानगर में मिले सबसे अधिक पॉजिटिव: मंगलवार को इंदिरा नगर सर्वाधिक 48, आलमबाग 13, आशियाना में 12, पारा आठ, ठाकुरगंज 14, तालकटोरा 28, हसनगंज 16, गोमती नगर 42, हजरतगंज 10, मड़ियांव 21, रायबरेली रोड 14, हुसैनगंज दो, अलीगंज 32, जानकीपुरम 36, मानकनगर सात, महानगर 14, कैंट 15, चौक 22, चिनहट 20, विकासनगर 19, सरोजनीनगर 10 व हुसैनगंज में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए।फैक्ट फाइल-होम आइसोलेशन में मरीज-37808-होम आइसोलेशन पूरा करने वाले मरीज-32554-सक्रिय होम आइसोलेशन में मरीज-52543983 मरीजों का हाल लियाकोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3983 मरीजों को फोन पर सलाह दी गई। हैलो डॉक्टर सेवा में 211 मरीजों ने स्वास्थ संबंधी सलाह हासिल की।

chat bot
आपका साथी