Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में एक बच्ची समेत 12 की और मौत, एक दिन में 800 से ज्यादा पॉजिटिव केस

Lucknow Coronavirus News बेकाबू हालात शहर में सोमवार को 629 नए मरीज मिले 373 ठीक होकर लौटे। -अगस्त में सप्ताह भर में साढ़े तीन हजार मरीज बढ़े कलेक्ट्रेट पहुंचा संक्रमण।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:48 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में एक बच्ची समेत 12 की और मौत, एक दिन में 800 से ज्यादा पॉजिटिव केस
Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में एक बच्ची समेत 12 की और मौत, एक दिन में 800 से ज्यादा पॉजिटिव केस

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News:  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सबसे कम उम्र की एक वर्षीय बच्ची समेत 12 लोगों के मरने की पुष्टि की गई। वहीं, मंगलवार को 831 नए मरीज मिले व 413 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। जुलाई की तुलना में अगस्त में यह पांच गुना तेजी से फैल रहा है।

एक दिन में सर्वाधिक मरीज का रिकॉर्ड भी बना

बता दें, राजधानी में एक अगस्त को 363, दो को 391, तीन को 507, चार को 611, पांच को 336, छह को 664 और सात अगस्त को तो एक दिन में सर्वाधिक 707 मरीज दर्ज किए गए थे। वायरस अब अधिक आक्रामक है। सतर्क रहें। इसी से बचाव है।

यहां हुईं मरीजों की मौत

केजीएमयू में सआदतगंज निवासी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें छह अगस्त को भर्ती कराया गया था। एक और मरीज की मौत हुई है। कोरोनों से मृतकों का आंकड़ा 149 पहुंच गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर के कामतागंज निवासी 43 वर्षीय महिला, बेतिया चिरागपुर निवासी 65 वर्षीय महिला की भी केजीएमयू में सांसें उखड़ गईं। देवरिया के गौरा निवासी 57 वर्षीय पुरुष, जौनपुर शाहगंज निवासी 60 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई हैं।

कोषागार में कोरोना, कलक्ट्रेट बंद

सोमवार को कोषागार में तैनात एक कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में कलक्ट्रेट मंगलवार को बंद रहेगा। सरोजनी नगर प्रथम के वार्ड संख्या-चार के पार्षद रामनरेश रावत भी संक्रमित हो गए। अलीगंज में 23 व हसनगंज में 21 को वायरस ने अपना शिकार बनाया है। वहीं इंदिरा नगर में 18 नए मरीज मिले। यहां कुल मरीजों की संख्या 350 पार पहुंच गई है। गोमतीनगर में 29 ठाकुरगंज में 13, आलमबाग के 25, सआदतगंज में 13, चौक में 11, कैंट में 15, चौक में 17 लोग वायरस के शिकार हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी