Lucknow Coronavirus News: आरटीओ और सिस्टर इंचार्ज समेत 15 की कोरोना से मौत, लखनऊ में 1037 नए संक्रमित

Lucknow Coronavirus News कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। सोमवार को 15 की वायरस से मौत हो गई। इनमें से 14 मरीज राजधानी के हैं। होम आइसोलेशन मरीज-33575 होम आइसोलेशन पूरा करने वाले मरीज-25963 सक्रिय होम आइसोलेशन में 7612 मरीज हो गए हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:06 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News: आरटीओ और सिस्टर इंचार्ज समेत 15 की कोरोना से मौत, लखनऊ में 1037 नए संक्रमित
Lucknow Coronavirus: स्वास्थ्य विभाग ने इस दिन 1114 मरीजों को होम आइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से संक्रमण मुक्त घोषित किया।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। राजधानी में सोमवार को परिवहन विभाग के आरटीओ और केजीएमयू की सिस्टर इंचार्ज समेत 15 की वायरस से मौत हो गई। इनमें से 14 मरीज राजधानी के हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1037 तक जा पहुंचा। सुकून सिर्फ इतना रहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस दिन 1114 मरीजों को होम आइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से संक्रमण मुक्त घोषित किया। वहीं, सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9237 लोगों के नमूने लिए हैं।

गोमती नगर में मिले सर्वाधिक संक्रमित

गोमतीनगर में सोमवार को सर्वाधिक 72 संक्रमित पाए गए। जबकि गोमती नगर विस्तार में 17 संक्रमित मिले। इस प्रकार गोमती नगर क्षेत्र में कुल 89 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं इंदिरानगर में 59 लोग संक्रमित मिले हैं। हजरतगंज में 39, तालकटोरा में 41, आशियाना 34, आलमबाग 32, ठाकुरगंज 19, हसनगंज 12, मड़ियांव 19, रायबरेली रोड 30, अलीगंज 33, जानकीपुरम 23, महानगर 16, कैण्ट 26, चौक 37, नाका 15, विकासनगर 23, कृष्णानगर 24, बाजारखाला 14, सरोजनीनगर 21, तेलीबाग 18, वृन्दावन योजना 21, विभूतिखण्ड 16 व गुडम्बा में 13 लोग पॉजिटिव मिले हैं। कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4294 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। हैलो डॉक्टर सेवा में 173 मरीजों को सलाह दी गई।

फैक्ट फाइल

होम आइसोलेशन मरीज-33575 होम आइसोलेशन पूरा करने वाले मरीज-25963 सक्रिय होम आइसोलेशन में मरीज-7612

इन मरीजों ने तोड़ा दम

सोमवार को 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसमें 13 मरीज लखनऊ के थे। जबकि लखीमपुर खीरी के एक बुजुर्ग की भी जान चली गई। चौक क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला की केजीएमयू कोरोना वार्ड में सांसें थम गईं। वह डायबिटीज से भी पीड़ित थीं। इसी तरह डायबिटीज पीड़ित अलीगंज के 47 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। 20 सितंबर को उन्हें केजीएमयू में भर्ती किया गया था। सुगर व बीपी पीड़ित जानकीपुरम की 57 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। गंभीर अवस्था में उन्हें 18 सितंबर को भर्ती किया गया था।

chat bot
आपका साथी