Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में 14 मरीजों की अस्पताल में मौत, 550 नए मिले कोरोना पॉजिटिव केस

Lucknow Coronavirus News लखनऊ में सोमवार को 24 घंटे में 550 मरीजों में वायरस पाया गया। कोरोना से मरने वाले 14 मरीजों में नौ लखनऊ के हैं। 924 रोगियों ने वायरस का हराया प्रकोप बरकरार। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार 898 हो गई है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:31 PM (IST)
Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में 14 मरीजों की अस्पताल में मौत, 550 नए मिले कोरोना पॉजिटिव केस
Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार 898 हो गई है।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में कोरोना का प्रकोप कायम है। हर रोज सैकड़ों मरीज वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। वहीं, हिम्मत की दम पर मरीज वायरस को हरा भी रहे हैं। सोमवार को पांच सौ से अधिक मरीजों में वायरस मिला। वहीं , दर्जनभर से अधिक की मौत हो गई।

राजधानी में हर रोज कोरोना का ग्राफ 600 से 1100 मरीज के बीच चल रहा था। वहीं, अब कुछ दिनों से पांच सौ से सात सौ के बीच मरीज आए रहे हैं। हर रोज सैकड़ों मरीज आने से गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट बेड समय पर मिलने में दिक्कत हो रही है। पीजीआइ, केजीएमयू, लोहिया संस्थान में शाम होते ही बेड फुल हो रहे हैं। अफसर वायरस की चेन ब्रेक करने में नाकाम हो रहे हैं। सोमवार को 24 घंटे में 550 मरीजों में वायरस पाया गया। कोरोना से मरने वाले 14 मरीजों में नौ लखनऊ के हैं। वहीं, एक अयोध्या, एक कुशीनगर, एक बलरामपुर, एक रायबरेली व एक बिहार निवासी मृतक है। ऐसे में शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार 898 हो गई है। 

8 हजार से अधिक सैंपल लैब भेजे

कोरोना से ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को 924 रोगी ठीक हो गए हैं। यह 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे। वहीं 8,892 लोगों का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया।

यहां वायरस का प्रकोप

आशियाना में 19, इंदिरा नगर में 33, आलमबाग में 12, ठाकुरगंज में 17, तालकटोरा में 20, हसनगंज में 10, गोमती नगर में 42, हजरतगंज में 21, मड़ियांव में 29, रायबरेली रोड में 28, अलीगंज में 26, जानकीपुरम में 24, महानगर में 16, कैंट में 18, चौक में 23, चिनहट में 12, नाका में 15, सरोजनीनगर में 10, गुडंबा में 10 रोगी पाए गए। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मरीज रहे।

62 मरीजों ने लौटाई एंबुलेंस

सोमवार को 183 रोगियों को हॉ स्पिटल का आवंटन किया गया। देर शाम तक 121 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं 62 रोगियों द्वारा

होम आईसोलेशन का हवाला देकर एम्बुलेंस को लौटा दिया। वर्तमान में होम आइसोलेशन रोगी 5474 रोगी भर्ती हैं।

घर में कोरोना मरीज, तीन दिन से नहीं पहुंची टीम

होमआइसोलेशन में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग में लापरवाही हो रही है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी हीलाहवाली की जा रही है। स्थिति यह है कि तीन दिन पहले निजी लैब में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं हेल्थ टीम अब तक घर नहीं पहुंची है।

फैजाबाद रोड निवासी मीरा कश्यप 17 सितंबर को बीमार हुईं। पति रामकिशन कश्यप ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद मीरा को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज चला। दोबारा जांच कराई गई। गत शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राम किशन के मुताबिक अस्पताल ने मरीज को घर भेज दिया। उसी दिन न कोविड कंट्रोल रूम से फोन आया। घर पर दवा लेकर टीम भेजने का दावा किया गया। मगर, नहीं आई। ऐसे में लोहिया अस्पताल जाकर दवा लाए। वहीं घर में बुजुर्ग मां- पिता समेत 12 सदस्य है। मां को भी लक्षण आ गए हैं। अभी तक कोई टेस्ट करने नहीं आया। कई बार कोविड कंट्रोल रूम फोन किया। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी