हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को मिलेंगे छह न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने जारी किए आदेश

इलाहाबाद में भी नौ वकील बनेंगे जज अधिसूचना जारी, 19 नवंबर को दिलाई जा सकती है शपथ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:17 AM (IST)
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को मिलेंगे छह न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने जारी किए आदेश
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को मिलेंगे छह न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने जारी किए आदेश

लखनऊ, जेएनएन। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ को जल्द ही छह और न्यायाधीश मिल जाएंगे। राष्ट्रपति की ओर से शनिवार को लखनऊ बेंच में वकालत करने वाले छह वकीलों की नियुक्ति का आदेश जारी हो गया है।

राष्ट्रपति की ओर से इलाहाबाद के भी नौ वकीलों को न्यायाधीश बनाने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया। राष्ट्रपति ने ये नियुक्तियां संविधान के अनुच्छेद 224 का प्रयोग करते हुए की हैं। इन नवनियुक्त न्यायाधीशों को शीघ्र ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाएंगे। 19 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है।

लखनऊ बेंच में नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक माथुर, सौरभ लावानिया, जसप्रीत सिंह, राजीव सिंह, करुणोश सिंह पवार और मनीष माथुर हैं। ये सभी जज पहले लखनऊ बेंच में ही वकालत करते थे और इन्हें सीधे जज बनाया गया है। इलाहाबाद से जज बनने वालों में प्रकाश पाडिया, पंकज भाटिया, विवेक वर्मा, संजय कुमार सिंह, पियूष अग्रवाल, सौरभ श्याम सरसेरी, मंजू रानी चौहान, डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव व रोहित रंजन अग्रवाल हैं।

chat bot
आपका साथी