LPG Cylinders Price Hike Again: लखनऊ में फिर 25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, 857 रुपये पहुंचा दाम

लखनऊ में भी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। तीन दिन पहले ही रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। गैस कंपनियों ने आज फिर रसोई गैस के दामों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:45 PM (IST)
LPG Cylinders Price Hike Again:  लखनऊ में फिर 25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, 857 रुपये पहुंचा दाम
लखनऊ में 857 रुपये हुए रसोई गैस दाम, कामार्शियल सिलिंडर 94 रुपये महंगा।

लखनऊ, जेएनएन। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। तीन दिन पहले ही रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। गैस कंपनियों ने आज फिर रसोई गैस के दामों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया।

गत 15 दिनों के भीतर ही घरेलू गैस के दाम सौ रुपये से अधिक बढ़े हैं। रविवार रात गैस कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया। लखनऊ में अब 14.2 किग्रा का सिलिंडर 857 रुपये में मिलेगा। इसी तरह व्यवसायिक सिलिंडर जो अब तक 1607.50 रुपये में मिल रहा था अब वह 94.50 रुपये बढ़कर 1697.50 रुपये हो गया। इसी तरह पांच किलोग्राम वाला सिलिंडर भी नौ रुपये और महंगा हो गयसा। अब यह 315.50 रुपये में मिलेगा।

तीन महीने में दो सौ रुपये से अधिक बढ़े गैस के दाम

रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों की जेब खाली हो रही है। गत तीन महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब नवंबर से अब तक दौ सौ रुपये से अधिक का इजाफा हो चुका है।

मार्च 2020 से अब तक गैस सिलिंडर के दाम में हुआ इजाफा  फरवरी 2021 - 807 रुपये जनवरी 2021-732 रुपये दिसंबर 2020-732 रुपये नवंबर-2020-632 रुपये अक्टूबर2020-632 सिंतबर-2020-632 अगस्त 2020-639.50 जुलाई 2020- 631.00 जून  2020-616 मई 2020- 616 अप्रैल 2020-779 मार्च 2020-841

chat bot
आपका साथी