पौने दो सौ फ्लैटों के लिए आए साढ़े सात सौ आवेदन, लॉटरी होगी सोमवार को

पारदर्शिता और कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए की गई बैठक। गोमती नगर गोमती नगर विस्तार और सीजी सिटी में करीब पौने दो सौ रिक्त फ्लैटों को लेकर फरवरी में पंजीकरण शुरू किए थे। लॉटरी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में की जाएगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:36 PM (IST)
पौने दो सौ फ्लैटों के लिए आए साढ़े सात सौ आवेदन, लॉटरी होगी सोमवार को
गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में रिक्त फ्लैटों की लॉटरी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में की जाएगी।

लखनऊ, जेएनएन। पौने दो सौ फ्लैट जो कि गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में रिक्त थे, उनके लिए करीब साढ़े सात सौ आवेदन आए हैं। जिनकी लॉटरी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में की जाएगी। तैयारियों को लेकर संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने शनिवार को बैठक की और इस बैठक में उन्होंने पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी हिदायतें दी गईं। गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार और सीजी सिटी में करीब पौने दो सौ रिक्त फ्लैटों को लेकर फरवरी में पंजीकरण शुरू किए थे।

मगर इस बीच में लॉकडाउन होने की वजह से पंजीकरण तिथियां बढ़ाई गईं। तीन बार लॉटरी की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि सोमवार को लॉटरी होगी। जिसको लेकर बैठक की गई है। कोविड के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसके अलावा पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के तहत लॉटरी होगी।

chat bot
आपका साथी