Lockdown : यूपी में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज, सीएम योगी ने सुबह पार्क खोलने की दी अनुमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक में विभिन्न राज्यों से आने वाले इच्छुक श्रमिकों व कामगारों की सूची लेने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को पत्र भेजने के आदेश दिए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:44 PM (IST)
Lockdown : यूपी में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज, सीएम योगी ने सुबह पार्क खोलने की दी अनुमति
Lockdown : यूपी में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज, सीएम योगी ने सुबह पार्क खोलने की दी अनुमति

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाए। सुरक्षा और फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में नियमित पेट्रोलिंग की जाए। लखनऊ में टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने विभिन्न राज्यों से आने वाले इच्छुक श्रमिकों व कामगारों की सूची लेने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को पत्र भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से कामगारों और श्रमिकों से लगातार संवाद किया जाए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि विधि और औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए। एयरपोर्ट पर दो सवारी तथा एक चालक के लिए टैक्सी की अनुमति दी जाए। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी प्रबंध किए जाएं बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। नगरी इलाकों में प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखा जाए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी कामगार व श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारंटाइन सेंटर या होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा जाए। कामगारों श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट सुलभ कराया जाए। होम क्वारंटाइन के लिए घर जाने वाले कामगार श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि हमको होम क्वारंटाइन के दौरान इन्हें 1000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए। इसके लिए खाद्यान्न की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कामगार श्रमिकों के लिए नए राशन कार्ड भी बनाया जाए। उन्होंने एक जून 2020 से प्रारंभ होने वाली खाद्यान्न वितरण अभियान के आगामी चरण की तैयारी अभी से शुरू करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कामगार और श्रमिकों की सम्मानजनक सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने निश्शुल्क ट्रेन और बस की व्यवस्था की है। सीएम योगी ने अफसरों निर्देश दिये कि कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य 15 दिन में पूरा करें। एमएसएमई इकाइयों सहित विभिन्न उद्योगों में कामगारों और श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार समायोजित करने के लिए तत्काल सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि एक जून से खाद्यान्न वितरण अभियान के आगामी चरण की तैयारियां अभी से शुरू करें। सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय रखने के लिए गंभीरता से प्रयास करें। नगरीय इलाकों के प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

chat bot
आपका साथी