लविवि: विश्व रैंकिग में फिर मारी बाजी

लखनऊ जेएनएन।टाइम्स हायर एजुकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:49 AM (IST)
लविवि: विश्व रैंकिग में फिर मारी बाजी
लविवि: विश्व रैंकिग में फिर मारी बाजी

लखनऊ, जेएनएन।टाइम्स हायर एजुकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की अपनी विषयवार सूची जारी की है। इसमें भी तक लखनऊ विश्वविद्यालय भारत से उन 63 संस्थानों में से एक था, जिन्हें इस साल अगस्त में इस प्रतिष्ठित रैंकिग में स्थान दिया गया था। अब, विषयवार रैंक की सूची में भी, विश्वविद्यालय ने अभियांत्रिकी और फिजिकल साइंस के क्षेत्र में फिर से अपना स्थान बनाया है। अभियांत्रिकी में लखनऊ विश्वविद्यालय को 801-1000 रैंक ब्रैकेट में रखा है। इसी तरह फिजिकल साइंस के क्षेत्र में 1000 ब्रैकेट में। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि इंजीनियरिग और फिजिकल साइंस विषयों में उच्च औसत स्कोर के रूप में शामिल करना गर्व का विषय है।

chat bot
आपका साथी