बसंत कुंज के 250 भूखंड बेचकर LDA हो जाएगा करोड़ पति, खाते में आएंगी इतनी रकम

लखनऊ 379473 लाख वर्ग फिट आवासीय जमीन बेच रहा है प्राधिकरण। खाते में नौ अरब दस करोड़ तिहत्तर लाख पचास हजार आएंगे। जमीन के दाम 20500 से बढ़ाकर 24000 प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। प्रबंध नगर योजना सुलतानपुर रोड और मोहान रोड योजना को प्राधिकरण देगा गति।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:42 PM (IST)
बसंत कुंज के 250 भूखंड बेचकर LDA हो जाएगा करोड़ पति, खाते में आएंगी इतनी रकम
लखनऊ: 3,79,473 लाख वर्ग फिट आवासीय जमीन बेच रहा है प्राधिकरण।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) आगामी चंद महीनों में अरब पति होने जा रहा है। वह भी बसंत कुंज योजना के 250 भूखंड बेचकर। हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज में लविप्रा एक फरवरी से भूखंडों का पंजीकरण खोल रहा है। योजना में चार श्रेणी के भूखंड रखे गए हैं। सालों बाद आवासीय योजना के भूखंड लविप्रा बेचेगा। लविप्रा के मुताबिक कुल 3,79,473 लाख वर्ग फिट जमीन है। यह जमीन बिकने के बाद प्राधिकरण के खाते में सिर्फ बसंत कुंज योजना से चौरासी करोड़ अड़सठ लाख से अधिक खाते में आ जाएंगे। वहीं अगर फ्री होल्ड चार्ज भी मिला लिया जाए तो एक अरब के नजदीक प्राधिकरण पहुंच जाएगा। यह जमीन अलग अलग भूखंडों का क्षेत्रफल मिला ले तो निकलेगी।

लविप्रा ने बसंत कुंज योजना की जमीन के दाम 20,500 से बढ़ाकर 24000 प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा 3,500 प्रति वर्ग मीटर दाम बढ़ाने से कमाई हो रही है। लविप्रा इन पैसों से बसंत योजना के साथ नई योजनाओं के लिए राशि जुटा सकेगा। खासबात है कि प्रबंध नगर योजना, सुलतानपुर रोड और मोहान रोड योजना को गति देने के लिए प्राधिकरण के पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी। वर्तमान में प्राधिकरण के खाते में चंद करोड़ रुपये हैं। इन पैसों से कर्मचारियों का वेतन और जरूरी काम ही प्राधिकरण निपटा रहा है।

कुछ इस प्रकार निकला क्षेत्रफल 

भूखंड क्षे.  संख्या  क्षेत्रफल(वर्ग फिट)    मूल्य 

288      05    15,494.40     3,71,86,560 करोड़

200     79     17,00,08      408,019,200 करोड़

112.50  150   18, 1575       4,35,78,0000 करोड़

72      16    1,2395.52       2, 97,49,248 करोड़

chat bot
आपका साथी