लखनऊ के वाणिज्यक प्लाट में हुई लाखों की हेराफेरी, एलडीए वीसी करेंगे कार्रवाई

लविप्रा के सचिव पवन कुमार गंगवार से एक आवंटी ने गोपनीय शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर जांच चल रही थी। जांच पहले संयुक्त सचिव डीएम कटिया कर रहे थे। उसके बाद डीएम वलविप्रा उपाध्यक्षकाम में बदलाव करते हुए नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी थी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:58 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:58 PM (IST)
लखनऊ के वाणिज्यक प्लाट में हुई लाखों की हेराफेरी, एलडीए वीसी करेंगे कार्रवाई
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर के 80 भूखंडों में तीन का आवंटन गलत।

लखनऊ, जेएनएन। ट्रांसपोर्ट नगर योजना में वाणिज्यक प्लाट में हुई हेराफेरी को लेकर जांच करीब-करीब पूरी हो गई है। जांच में अधिकांश वाणिज्यक भूखंडों की फाइलें मिल गई थी। वहीं प्राधिकरण ने मौके पर सत्यापन भी करा लिया है। नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे थे। जांच में प्रथम दृष्टया तीन भूखंडों का आवंटन गलत पाया गया है। यह वाणिज्यक भूखंड सेक्टर ई व एफ में हैं। अब इसमें दोषी कौन है, उसको लेकर डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश कार्रवाई तय करेंगे। 

लविप्रा के सचिव पवन कुमार गंगवार से एक आवंटी ने गोपनीय शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर जांच चल रही थी। जांच पहले संयुक्त सचिव डीएम कटिया कर रहे थे। उसके बाद डीएम वलविप्रा उपाध्यक्षकाम में बदलाव करते हुए नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी थी। नजूल अधिकारी ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वाणिज्यक भूखंड में तीन का आवंटन गलत पाया है। इन भूखंडों की कीमत दो करोड़ के आसपास है। 

लविप्रा अफसरों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर के सी ब्लॉक में दो भूखंड, ई ब्लॉक में बीस भूखंड,एस ब्लाक में दो भूखंड, फ ब्लॉक में 19 भूखंड और जी ब्लॉक में 17 भूखंड थे। 

लविप्रा ने कराई दिलीफ सिंह बाफिला जमीन की पैमाइश 

गोमती नगर थाने में दो लोगों द्वारा बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला पर गलत तरीके से जमीन बेचने कामामला दर्ज कराया गया है।इसकी पुलिस विवेचना कर रहीहै। इसी क्रम में अर्जन की टीम ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक में स्थित जमीन की  पैमाइश  कराई गई। जमीन करीब पचास हजार वर्ग फीट से अधिक है।आज भी पैमाइश  कराई जा सकती है। यह पैमाइश तीन दिन से चल रही है।

chat bot
आपका साथी