लखीमपुर खीरी कांड : अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ की रिमांड अवधि खत्म; भेजे गए जेल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपित लखनऊ के कांट्रैक्टर अंकित दास उसके ड्राइवर शेखर भारती और गनर लतीफ उर्फ काले की रिमांड अवधि रविवार सुबह खत्म हो गई। इसके चलते एसआइटी ने तीनों आरोपितों को जेल में दाखिल कर दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:08 AM (IST)
लखीमपुर खीरी कांड : अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ की रिमांड अवधि खत्म; भेजे गए जेल
अंकित दास, उसके ड्राइवर शेखर भारती और गनर लतीफ उर्फ काले की रिमांड अवधि खत्म हो गई।

लखीमपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपित लखनऊ के कांट्रैक्टर अंकित दास, उसके ड्राइवर शेखर भारती और गनर लतीफ उर्फ काले की रिमांड अवधि रविवार सुबह खत्म हो गई। इसके चलते एसआइटी ने तीनों आरोपितों को जेल में दाखिल कर दिया है। दो दिन पहले इन तीनों आरोपितों को लखनऊ ले जाकर पुलिस ने दो लाइसेंसी असलहे बरामद किए थे।

तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान हुई घटना में आठ लोगों की जान चली गई थी। इसमें चार किसानों की मौत के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में सबसे पहले दो आरोपितों आशीष पांडेय व लवकुश को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद नौ अक्टूबर को एसआइटी ने देर रात केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू की गिरफ्तारी की थी। घटना के चौथे आरोपित अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

13 अक्टूबर को कांट्रेक्टर अंकित दास व उसका गन लतीफ उर्फ काले एसआइटी के सामने हाजिर हुए थे, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अंकित दास, शेखर भारती व लतीफ की पुलिस को 14 अक्टूबर की सुबह दस बजे से 17 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक रिमांड मिली थी, जो रविवार सुबह पूरी हो गई। इसके चलते एसआइटी ने तीनों आरोपितों को जेल में दाखिल करा दिया।

एजेंसियां कर रहीं स्वतंत्र जांच, नहीं बच पाएगा कोई भी दोषी : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी रविवार दोपहर 12 बजे अपने पैतृक आवास बनवीरपुर हाउस पहुंचे। उन्होंने तीन अक्टूबर की घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से जांच कर रही हैं जो भी दोषी होगा निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

सुमित की तलाश तेज, गिरफ्तारी की उल्टी गिनती शुरू : लखीमपुर खीरी हिंसा में थार जीप में मौजूद सभासद सुमित जायसवाल की गिरफ्तारी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पुलिस उसे हर उस ठिकाने पर तलाश रही है जहां होने की उम्मीद है। वायरल वीडियो में सुमित जायसवाल उस थार जीप में आगे बैठा दिखा है जिससे चार किसानों की जान गई।

अब प्रयागराज और राजधानी के दो आरोपितों की तलाश : लखीमपुर खीरी कांड में लखनऊ के कांट्रैक्टर अंकित दास के एक अन्य निजी गनर व दोस्त की एसटीएफ को तलाश है। ये दोनों भी घटना वाले दिन दास के साथ न केवल लखीमपुर आए थे, बल्कि वारदात के वक्त भी मौजूद थे। इनमें से एक प्रयागराज तो दूसरा लखनऊ का रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी