Indian Railways: तीन अक्टूबर को निरस्त रहेगी कृषक एक्सप्रेस, जानिए किस ट्रेन का बदलेगा रूट

Indian Railways पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-डोभी रेलखंड की रेल डबलिंग हो रही है। रेलवे इन दोनों स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलॉकिंग व नान इण्टरलॉकिंग कार्य रहेगा। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनों काे जहां मार्ग परिवर्तन करके चलाया जाएगा।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:52 PM (IST)
Indian Railways: तीन अक्टूबर को निरस्त रहेगी कृषक एक्सप्रेस, जानिए किस ट्रेन का बदलेगा रूट
दो अक्टूबर को 05008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मऊ तक ही जाएगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-डोभी रेलखंड की रेल डबलिंग हो रही है। रेलवे इन दोनों स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलॉकिंग व नान इण्टरलॉकिंग कार्य रहेगा। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनों काे जहां मार्ग परिवर्तन करके चलाया जाएगा, वहीं कृषक एक्सप्रेस स्पेशल मऊ तक ही चलेगी। दो अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मऊ तक ही जाएगी। यह ट्रेन मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। ऐसे में गोरखपुर से वाराणसी सिटी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसी तरह वापसी में तीन अक्टूबर को वाराणसी सिटी से चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मऊ से चलायी जायेगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 24, 28 सितंबर और एक अक्टूबर को मऊ से चलने वाली 05139 मऊ-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन बदले मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-सुलतानपुर के रास्ते चलायी जाएगी। इसके अलावा तीन अक्टूबर को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रास्ते में 30 मिनट रोका जाएगा। इसी तरह दो अक्टूबर को अम्बाला से चलने वाली 04534 अम्बाला-बरौनी स्पेशल ट्रेन को तीन अक्टूबर को पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के सेक्शन पर दो घंटे तक रोका जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि डबलिंग होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन और गति पकड़ेगा। ट्रेनें तेज गति से चलने पर यात्रियों का समय बचेगा।

chat bot
आपका साथी