Indian Railways: एक दिसंबर से घटेंगे कैफियात एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

सर्दियों में कोहरे के नाम पर रेलवे ने पहले ही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। वहीं अब दूसरी ओर कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्रेनों के फेरे भी रेलवे एक दिसंबर से कम कर देगा।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:20 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 02:44 PM (IST)
Indian Railways: एक दिसंबर से घटेंगे कैफियात एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट
एक दिसंबर से लखनऊ से जाने वाली कई कई ट्रेनों के फेरे घटेंगे और बढ़ेंगी परेशानी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। कोहरे के नाम पर रेलवे ने जहां पहले कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। वहीं अब दूसरी ओर कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्रेनों के फेरे भी रेलवे एक दिसंबर से कम कर देगा। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों के फेरों को घटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

ट्रेन के नाम व नंबर: ट्रेन नंबर 02226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसंबर से 26 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह 02225 आजमगढ़-दिल्ली़ स्पेशल दो दिसंबर से 27 फरवरी तक गुरुवार व रविवार को नहीं चलेगी। ट्रेन 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट सात दिसंबर से 22 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार निरस्त रहेगी। जबकि ट्रेन 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसंबर से 23 फरवरी तक हर बुधवार को नहीं चलेगी। ट्रेन 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति स्पेशल एक दिसंबर से 23 फरवरी तक हर बुधवार ,02558 आनन्द विहार -मुजफ्फरपुर स्पेशल दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार, ट्रेन 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल सात दिसंबर से 22 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, 05204 लखनऊ जंक्शन -बरौनी स्पेशल आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक हर बुधवार को निरस्त रहेगी। ट्रेन 05273 रक्सौल-आनन्द विहार स्पेशल दो दिसंबर से 24 फरवरी तक गुरुवार को ,05274 आनन्द विहार -रक्सौल स्पेशल तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक हर शुक्रवार को , 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल दो दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार, 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल तीन दिसंबर से एक मार्च तक हर मंगलवार व शुक्रवार को संचालित नहीं की जाएगी। जयनगर से प्रतिदिन चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार और 02562 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक हर शुक्रवार को नहीं चलेगी। वहीं पटना से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली ट्रेन 03237/03239 पटना कोटा स्पेशल शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में शेष सभी छह दिन कानपुर-टूंडला-आगरा की जगह कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर होकर चलेगी। वहीं 03238/03240 कोटा पटना एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार को छोड़कर शेष सभी छह दिन भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर के रास्ते लखनऊ आएगी।

chat bot
आपका साथी