JoSAA Result 2020: जल्द घोषित होगा JoSAA की दूसरी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, यहां करें चेक...

JoSAA Result 2020 आइआइटी सहित केंद्रीय तकनीकी संस्थानों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से दसूरे चरण का सीट आवंटन का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के पहले चरण में 50700 सीटों का आवंटन किया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:33 AM (IST)
JoSAA Result 2020: जल्द घोषित होगा JoSAA की दूसरी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, यहां करें चेक...
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से दसूरे चरण का सीट आवंटन का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा।

लखनऊ, जेएनएन। आइआइटी सहित केंद्रीय तकनीकी संस्थानों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से दसूरे चरण का सीट आवंटन का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के पहले चरण में 50,700 सीटों का आवंटन किया गया है। रिजल्ट जेओएसएए की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

इस लिस्ट में सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के साथ-साथ वे पहले राउंड में भरी गई सीटों की संख्या और उसके बाद उपलब्ध सीटों की संख्या की भी जांच कर सकते हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर से तक शाम पांच बजे तक ऑनलाइ रिपोर्टिंग, फीस पैमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा रिस्पॉन्स भी अपलोड किए जा सकेंगे। रिस्पॉन्स अपलोड करने की आखिरी तारीख 24 अक्टबर 2020 है।  इसके अलावा 24 अक्टूबर की शाम पांट बजे तक एग्जिट कर सकते हैं। यदि वे दाखिला नहीं लेना चाहते हैं तो फिर वह इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक josaa.nic.in 

ये है काउंसिलिंग कार्यक्रम

ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 22 से 23 अक्टूबर तृतीय सीट आवंटन : 26 अक्टूबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 27 से 28 अक्टूबर चतुर्थ सीट आवंटन : 30 अक्टूबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 31 से नौ नवंबर पांचवां सीट आवंटन : 3 नवंबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 4 नवंबर से 5 नवंबर छठा सीट आवंटन : सात नवंबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : आठ नवंबर
chat bot
आपका साथी