जेसीपी ने बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा

जासं लखनऊ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने गुरुवार को राजधानी के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:36 AM (IST)
जेसीपी ने बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा
जेसीपी ने बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा

जासं, लखनऊ : ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने गुरुवार को राजधानी के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। सुबह दस से 12 बजे तक राजधानी में विशेष अभियान चलाया गया। जेसीपी के मुताबिक सभी पांच जोन में 620 बैंक शाखाओं की जांच की गई है। इस दौरान बैंक के भीतर और बाहर मौजूद संदिग्धों की तलाशी ली गई।

जेसीपी ने हजरतगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन बैंक की शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों, चेस्ट रूम, अलार्म सिस्टम, मॉकड्रिल और पुलिस रिस्पांस टाइम की पड़ताल की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को पुलिस से समन्वय स्थापित कर बैंकों के भीतर सभी सुरक्षा उपकरण सुचारु रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीसी कैमरे और फायर अलार्म की भी जांच की।

chat bot
आपका साथी