नेपाल की राह हुई आसान : बीस से चलेगी जनरथ एसी बस, इतना होगा किराया

नेपाल समिति और रोडवेज प्रशासन के साथ बैठक के बाद लगी मुहर। नेपालगंज तक जाएगी बस। 350 रुपये हाेगा किराया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:03 AM (IST)
नेपाल की राह हुई आसान : बीस से चलेगी जनरथ एसी बस, इतना होगा किराया
नेपाल की राह हुई आसान : बीस से चलेगी जनरथ एसी बस, इतना होगा किराया

लखनऊ, जेएनएन। कैसरबाग से नेपालगंज के बीच चलने वाली बहुप्रतीक्षित एसी जनरथ बस सेवा बीस फरवरी से शुरू होगी। परमिट मिल गए हैं। लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक और नेपाल के मेसर्स भेरी यातायात प्रा.लि. के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद इस पर निर्णय ले लिया गया है।

बस सेवा का रूट तय हो गया है। बीस फरवरी को बस रात साढ़े ग्यारह बजे कैसरबाग बस स्टेशन से प्रस्थान करेगी। बाराबंकी, कैसरगंज, बहराइच, नानपारा, रुपईडिहा होते हुए जनरथ दूसरे दिन साढ़े चार घंटे के सफर के बाद चार बजे भोर नेपालगंज पहुंचेगी। सुबह आठ बजे नेपालगंज से चलकर आलमबाग बस स्टेशन होते हुए कानपुर तक संचालित होगी। बस में थ्री बाई टू सीटिंग की व्यवस्था यानी एक ओर दो सीटें और दूसरी ओर तीन सीटें हैं। यह बस सेवा भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच हुए पारस्परिक समझौते के तहत शुरू होने जा रही है। लखनऊ से नेपालगंज का किराया साढ़े तीन सौ रुपया प्रति सीट प्रति यात्री होगा।

लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि सस्ते किराये की परिवहन निगम की बहुप्रतीक्षित जनरथ बस सेवा बीस फरवरी से शुरू हो जाएगी। लंबे समय से कागजी कोरम चल रहा था। सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। 

chat bot
आपका साथी