महिला दिवस पर गोवा का 'Women Special Tour' कराएगा IRCTC, जानिए क्‍या है पैकेज; कैसे कराएं बुकिंग

महिला दिवस पर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) एक अनूठी सैर करायेगा। आईआरसीटीसी केवल महिलाओं को गोवा की सैर कराएगा। आइआरसीटीसी महिला पर्यटकों को महिला दिवस पर आठ मार्च को लखनऊ से सीधे गोवा ले जाएगा।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 09:42 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 09:00 PM (IST)
महिला दिवस पर गोवा का 'Women Special Tour' कराएगा IRCTC, जानिए क्‍या है पैकेज; कैसे कराएं बुकिंग
आठ से 11 फरवरी तक होगा महिला दिवस स्पेशल गोवा का टूर कराएगा आइआरसीटीसी। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

लखनऊ [निशांत यादव]। महिला दिवस पर इस साल भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) एक अनूठी सैर करायेगा। आईआरसीटीसी केवल महिलाओं को गोवा की सैर कराएगा। आइआरसीटीसी महिला पर्यटकों को महिला दिवस पर आठ मार्च को लखनऊ से सीधे गोवा ले जाएगा। इस पैकेज में महिला ही टूर मैनेजर होगी जबकि पर्यटक भी केवल महिला होंगी। इस पैकेज को आईआरसीटीसी लखनऊ में तैनात महिला कर्मचारी जया ने तैयार किया है। आइआरसीटीसी ने महिला दिवस स्पेशल गोवा एयर टूर पैकेज बनाया है। हालांकि इसकी औपचारिक लांचिंग  आइआरसीटीसी मुख्यालय गुरुवार को शुरू कर देगा।

महिला दिवस स्पेशल टूर की शुरुआत आठ मार्च को इंडिगो एयरलाइन के विमान 6ई-396 से होगी। विमान से महिला पर्यटक दोपहर 3:25 बजे रवाना होकर शाम 5:50 बजे गोवा पहुंचेंगी। जबकि पर्यटकों की वापसी 11 मार्च को गोवा से शाम 6:40 बजे इंडिगो के विमान 6ई-397 से होगी। इस टूर पैकेज में विमान यात्रा के साथ एसी कारों से स्थानीय भ्रमण, तीन सितारा होटल में ठहरने का प्रबंध व सुबह का नाश्ता के साथ रात के डिनर का इंतजाम आइआरसीटीसी कराएगा। आइआरसीटीसी साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीजस चर्च, मंग्वेश मंदिर, मीरामार बीच, शाम को मांडवी नदी पर क्रूज, नार्थ गोवा में बागा बीच, अंजुना बीच और बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा।

इस पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 25215 रुपये, तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 24740 रुपये और केवल एक यात्री की बुकिंग पर 31085 रुपये का पैकेज शुल्क लेगा। अपने साथ बच्चों को ले जाने वाली महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है। पांच से 11 साल के बच्चे का होटल में बेड लेने पर 21565 रुपये, बेड न लेने पर 21195 रुपये और दो से चार साल के बच्चे का 17115 रुपये लगेगा।

यहां कराएं बुकिंग: महिला दिवस स्पेशल गोवा एयर पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट और गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय के अलावा उनकी हेल्पलाइन नंबर 8287930908/8287930909 और 8287930910 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी