IRCTC Tour Packages: क्रिसमस और नए साल पर आइआरसीटीसी कराएगा पूर्वोत्तर की सैर, जानें- पैकेज और सुव‍िधाएं

पूर्वोत्तर राज्यों की सैर के लिए आइआरसीटीसी ने हवाई पैकेज लांच किया है। इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है।लखनऊ से गुवाहाटी शिलांग व मावलिननांग गांव की यात्रा के लिए पांच रात व छह दिन का टूर 11 से 16 दिसंबर और 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगा।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:22 AM (IST)
IRCTC Tour Packages: क्रिसमस और नए साल पर आइआरसीटीसी कराएगा पूर्वोत्तर की सैर, जानें- पैकेज और सुव‍िधाएं
इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी कार्यालय के अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी हो सकती है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर राज्यों के दर्शनीय स्थलों की सैर के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने दो हवाई पैकेज लांच कर दिया है। इस पैकेज की बुकिंग शुरू हो गयी है।लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग व मावलिननांग गांव की यात्रा के लिए पांच रात व छह दिन का टूर 11 से 16 दिसंबर और 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगा। इस पैकेज में शिलांग में स्थानीय भ्रमण, चेरापूंजी में एलिफेंट फॉल्स, वाकाबा फॉल्स, मॉस्मई गुफाए, सेवेन सिस्टर फॉल्स, नोहकलिकई वाटर फॉल्स, एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावलिननांग गांव में लिविंग रूट ब्रिज, अकासिया प्लांटेशन की सैर करायी जाएगी।

इसके अलावा गुवाहाटी में डान बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील (बाडा पानीं), कामाख्या मंदिर, कलाक्षेत्र व बालाजी मंदिर के भी दर्शन आइआरसीटीसी कराएगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से गुवाहाटी व वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट से होगी। इस पैकेज में हवाई सफर के साथ डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने,भारतीय खाना की व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति प्रति व्यक्ति 33,100 रुपये और तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये होगा।

इस पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय के अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी हो सकती है। वहीं आइआरसीटीसी के लखनऊ के नंबर 8287930911, कानपुर में 8287930934/ 8287930932, गोरखपुर में 8595924273/8595924297, वाराणसी के 8595924274/8287930939, झांसी के 8287930933/8595924300, प्रयागराज के 8287930932/7081586383, झांसी के 8287930933/8595924300 और आगरा के नंबर 8595924302 पर पैकेज की जानकारी व बुकिंग के लिए संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी