Indian Railway: सस्ते में IRCTC कराएगा नैमिष और अयोध्या के दर्शन, जानिए कितना होगा खर्च

Indian Railway आइआरसीटीसी ने दो पैकेज लांच किए है। अयोध्या व नैमिषारण्य का संयुक्त पैकेज 2 दिन का है। पहले दिन नैमिषारण्य और दूसरे दिन अयोध्या के मंदिरों में कराएगा दशर्न। पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी के पर्यटन विभाग ने जारी किए नंबर।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:32 AM (IST)
Indian Railway: सस्ते में IRCTC कराएगा नैमिष और अयोध्या के दर्शन, जानिए कितना होगा खर्च
Indian Railway: अयोध्या व नैमिषारण्य का संयुक्त पैकेज 2 दिन का है।

 लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway: देश और विदेशों के रमणीक स्थलों की सैर कराने वाले भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) अब नैमिष और अयोध्या धाम की भी सैर कराएगा। आइआरसीटीसी ने दो पैकेज लांच किए है। 

इसमें अयोध्या व नैमिषारण्य का संयुक्त पैकेज 2 दिन का है। पहले दिन तीर्थ यात्रियों को नैमिषारण्य में व्यास गद्दी, ललिता देवी मंदिर, चक्रतीर्थ हनुमान मंदिर आदि के दर्शन कराए जाएंगे। जबकि दूसरे दिन यात्रियो को अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सरयू घाट आरती दिखाई जाएगी। इस यात्रा की शुरुआत चारबाग रेलवे स्टेशन से होगी। 

दो यात्रियो की बुकिंग पर प्रतिं यात्री 8450 रुपए और एक यात्री की बुकिंग पर उसको 16230 रुपए देना होगा। वही आइआरसीटीसी ने केवल नैमिषारण्य का पैकेज 5840 से लेकर 17130 और अयोध्या के पैकेज 7430 से लेकर 21060 में लांच किया है। पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी के पर्यटन विभाग के नम्बर 8287930908, 8287930909 व 8287930910 पर भी की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी