क्रिसमस पर IRCTC कराएगा गोवा की सैर, जानिए क्या है स्पेशल पैकेज Lucknow News

आइआरसीटीसी का क्रिसमस पर नए पैकेज की शुरुआत। 21 से 24 दिसंबर तक होगा गोवा का टूर।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:40 PM (IST)
क्रिसमस पर IRCTC कराएगा गोवा की सैर, जानिए क्या है स्पेशल पैकेज Lucknow News
क्रिसमस पर IRCTC कराएगा गोवा की सैर, जानिए क्या है स्पेशल पैकेज Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) अगले माह शहरवासियों को गोवा की सैर कराएगा। क्रिसमस पर्व पर गोवा के पैकेज को आइआरसीटीसी ने लांच कर दिया। चार दिन और तीन रात के इस पैकेज में गोवा की सीधी उड़ान की सुविधा होगी। 

गोवा की यह यात्रा 21 से 24 दिसंबर तक होगी। आइआरसीटीसी पर्यटकों को तीन सितारा होटल में ठहरने और एसी वाहनों से स्थानीय भ्रमण कराएगा। इस यात्रा के दौरान साउथ गोवा में  बेसिलिका ऑफ बोन जीजस चर्च, मंग्वेशी मंदिर, मीरामार बीच, शाम को क्रूज, नार्थ गोवा में कैलेंग्यूट बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, बेंच सैलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम, पणजी में स्थानीय मार्केट और इमैकुलैट चर्च का भ्रमण कराया जाएगा।

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 24500 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 23600 रुपये का पैकेज होगा। इस यात्रा के लिए बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908/8287930909/8287930910 पर की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी