लखनऊ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगी भारतीय महिलाएं, मेजबानी करेगा इकाना

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों की सौगात। द्विपक्षीय सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। सात मार्च को एकदिवसीय टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमें कल पहुंचेंगी लखनऊ।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:18 PM (IST)
लखनऊ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगी भारतीय महिलाएं, मेजबानी करेगा इकाना
लखनऊ : द्विपक्षीय सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

लखनऊ, जेएनएन। आखिरकार एक साल बाद लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों की सौगात मिल गई। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आठ मैचों की पूर्व निर्धारित सीरीज का पहला मुकाबला सात मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें, प्रदेश की राजधानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार कोई आधिकारिक टूर्नामेंट खेलने आ रही है।

इकाना स्पोट्र्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा ने कहा, इस टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमें गुरुवार को दोपहर तक लखनऊ पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि यह सीरीज लखनऊ में बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में आयोजित की जा रही है। वहीं, यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा, रोटेशन प्रणाली के तहत कानपुर को इस सीरीज के बाद भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीमों में से किसी एक की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की 22 सदस्यीय महिला टीम का चयन किया गया है। यह सीरीज बायो-बबल में होगी जिसके कारण टीम की खिलाडिय़ों को पहले मैच से कम से कम दो हफ्ते पहले एक साथ आना होगा। इसमें क्वारंटाइन के छह दिन भी शामिल हैं।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

सात मार्च- पहला नौ मार्च- दूसरा 12 मार्च- तीसरा 14 मार्च- चौथा 17 मार्च- पांचवां  

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

20 मार्च- पहला 21 मार्च- दूसरा 24 मार्च- तीसरा  
chat bot
आपका साथी