Indian Railway: लखनऊ से कानपुर के लिए मेमू चलाने की जरूरत, यात्रियों को मिले राहत

Indian Railway Update वर्तमान में मेमू व पैसेंजर ट्रेनें निरस्त होने से दैनिक यात्रियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:59 AM (IST)
Indian Railway: लखनऊ से कानपुर के लिए मेमू चलाने की जरूरत, यात्रियों को मिले राहत
Indian Railway: लखनऊ से कानपुर के लिए मेमू चलाने की जरूरत, यात्रियों को मिले राहत

लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway:रेलवे प्रशासन उन रूटों पर ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जहां यात्री उसे पूरी क्षमता से नहीं मिल रहे हैं। जहां जरूरत है उस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में मेमू व पैसेंजर ट्रेनें निरस्त होने से दैनिक यात्रियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। 

मासिक सीजन टिकट यानी एमएसटी लेकर सफर करने वाला अब बस से सफर करने को विवश है। रेलवे प्रशासन ने एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इसमें लखनऊ में पुष्पक एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस शुरू किया गया, इसके बाद 12 सितंबर से रेलवे ने कुछ और ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इनमें लखनऊ से चलने वाली 16 ट्रेनें शामिल है। 

यात्रियों की डिमांड जिन रूटों के लिए रही वहां रेलवे प्रशासन ट्रेनें नहीं शुरु कर रहा है। लखनऊ कानपुर दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने कहा कि मेमू, पैसेंजर ट्रेनें चलाई जानी चाहिए। इससे यात्रियों को जहां राहत मिलेगी वहीं रेलवे को भी आय होगी। इतना ही नहीं लखनऊ से जयपुर और दक्षिण के राज्यों के लिए भी चलने वाली ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इसमें मरुधर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें हैं।

chat bot
आपका साथी