UPTET Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, चार अक्टूबर को आएगा विज्ञापन

UPTET Exam 2021 Date उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) 28 नवंबर को होगी। शासन ने समय सारिणी जारी कर दी है। चार अक्टूबर को यूपीटीईटी का विज्ञापन जारी होगा जबकि आनलाइन पंजीकरण सात अक्टूबर से शुरू होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:06 PM (IST)
UPTET Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, चार अक्टूबर को आएगा विज्ञापन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) 28 नवंबर को होगी।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। इस कदम से नई शिक्षक भर्ती का भी रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) 28 नवंबर को होगी। शासन ने समय सारिणी जारी कर दी है। चार अक्टूबर को यूपीटीईटी का विज्ञापन जारी होगा, जबकि आनलाइन पंजीकरण सात अक्टूबर से शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यानी एक से आठ तक के शिक्षक बनने के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, वह चाहे प्रदेश सरकार की यूपीटीईटी हो या फिर केंद्र सरकार की सीटीईटी। इसमें बीएड, डीएलएड और बीटीसी आदि पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा एक ही दिन में दो पाली में कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक कराई जाती है।

शासन ने 15 मार्च को ही पात्रता परीक्षा कराने की समय सारिणी जारी की थी। 11 मई को विज्ञापन व 18 मई से आनलाइन आवेदन लिए जाने थे। परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी। उस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रभावी होने के कारण यूपी सरकार ने आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश ने जुलाई में यूपीटीईटी का संशोधित कार्यक्रम जारी किया था, उसमें 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा होनी थी, बेसिक शिक्षा मंत्री की असहमति पर उसे बदला गया है। शासन ने परीक्षा संस्था की ओर से मिले संशोधित कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। अगले माह से आवेदन शुरू हो जाएंगे, इस बार बड़ी संख्या में आवेदन होने की उम्मीद है, क्योंकि इसके बाद भर्ती परीक्षा भी होना लगभग तय है।

टीईटी कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तारीखें... विज्ञापन प्रकाशन : चार अक्टूबर आनलाइन पंजीकरण शुरू : सात अक्टूबर पंजीकरण की अंतिम तारीख : 25 अक्टूबर आवेदन पूरा करके प्रिंट लेने की अंतिम तारीख : 27 अक्टूबर जिलास्तर पर परीक्षा केंद्र तय करने की तारीख : दो नवंबर प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड : 17 नवंबर लिखित परीक्षा : 28 नवंबर पहली पाली प्राथमिक स्तर समय 10 से 12.30 बजे तक दूसरी पाली उच्च प्राथमिक स्तर समय 2.30 से पांच बजे तक लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर : दो दिसंबर संशोधित उत्तरकुंजी वेबसाइट पर : 24 दिसंबर परीक्षा परिणाम : 28 दिसंबर

chat bot
आपका साथी