लखनऊ में कोरोना मरीजों को म‍िलेगा निश्‍शुल्क परामर्श, आइएमए ने जारी क‍िया हेल्पलाइन नंबर

IMA released helpline number for Corona patients हेल्पलाइन पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करने के साथ सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जाएगी। इस हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:01 PM (IST)
लखनऊ में कोरोना मरीजों को म‍िलेगा निश्‍शुल्क परामर्श, आइएमए ने जारी क‍िया हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बेहाल लखनऊ वासियों की मदद करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ले डॉक्टर फिर आगे आए हैं। संक्रमितों की भारी संख्या के चलते ना तो उन्हें समय पर अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर मिल रहा है और ना ही डाक्टरों से परामर्श। ऐसे में मरीजों को ऑनलाइन व निशुल्क परामर्श मुहैया कराने के लिए आइएमए ने डॉक्टरों के नाम व हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सप्ताह में सातों दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक हेल्पलाइन पर फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ पी के गुप्ता ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्हें परामर्श भी नहीं प्राप्त हो रहा है। ऐसे में मरीज हताश और निराश हैं। उनकी मदद के लिए सभी डॉक्टर आगे आए हैं। हेल्पलाइन पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करने के साथ सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जाएगी। इस हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है।

 इन नंबरों पर करें डॉटरों से संपर्क  डॉ आशुतोष शर्मा - 8418930911 डॉ नईम अहमद शेख - 9616633000 डॉ. प्रज्ञा खन्ना - 7311148300 डॉ शाश्वत विद्याधर - 9532993071 डॉ. अंकित कटियार - 8808901755 डॉ. अनामिका पाण्डेय - 7234044555 डॉ. उत्कर्ष बंसल - 9453450145 डॉ. मोहिता भूषण - 9670966888 डॉ. यशपाल सिंह - 8601260267 डॉ प्रांजल अग्रवाल - 9415023972 डॉ. पी.के. गुप्ता - 9415541789  

chat bot
आपका साथी