बिल्डर के रसूख के आगे ठंडी पड़ी एलडीए की सख्ती, सील बिल्डिंग में होता रहा सवा साल तक अवैध निर्माण

लखनऊ के अलीगंज स्थित रवींद्र गार्डन की अवैध बिल्डिंग सवा साल पहले सील होने के बाद भी जारी रहा निर्माण कार्य।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:11 AM (IST)
बिल्डर के रसूख के आगे ठंडी पड़ी एलडीए की सख्ती, सील बिल्डिंग में होता रहा सवा साल तक अवैध निर्माण
बिल्डर के रसूख के आगे ठंडी पड़ी एलडीए की सख्ती, सील बिल्डिंग में होता रहा सवा साल तक अवैध निर्माण

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए ने अलीगंज के रवींद्र गार्डेन में तीन भूखंड जोड़ कर बनाई गई अवैध बिल्डिंग शनिवार को सील कर दी। ये बिल्डिंग करीब सवा साल पहले भी सील की जा चुकी है मगर प्राधिकरण के अभियंताओं की ढिलाई की वजह से इमारत का निर्माण लगभग पूरा किया जा चुका है। कई शिकायतें होने के बाद प्राधिकरण को एक बार फिर से ये निर्माण सील करना पड़ा है।

अंजनी गुप्ता के नाम से अलीगंज के रवींद्र गार्डेन में भूखंड संख्या 177, 178 और 179 में ये चार मंजिला अवैध निर्माण किया गया है। जिसको 25 अप्रैल 2019 को प्राधिकरण ने सील किया था। जिसके बाद में बिल्डर एलडीए कोर्ट में एक ओर तो बिल्डिंग को पाक साफ बताने के लिए प्रयास करता रहा मगर इस बीच में बिल्डिंग भी बुलंद की जाती रही। अनेक शिकायतें की जाती रहीं। बिल्डर के एलडीए में प्रस्तुत किए गए सभी आवेदन नकारे गए। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि ये कार्रवाई किया जाना जरूरी था। इसलिए एक्शन लिया गया है। बिल्डिंग को सील कर के अलीगंज थाने की अभिरक्षा में दे दिया गया है।

chat bot
आपका साथी