IGNOU का Sessional Exam आठ फरवरी से, यहां देखिए डिटेल Schedule

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत (टर्म) परीक्षाएं आठ फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसमें करीब 33 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। शनिवार को इसका विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 11:41 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 11:41 AM (IST)
IGNOU का Sessional Exam आठ फरवरी से, यहां देखिए डिटेल Schedule
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की परीक्षा आठ फरवरी से शुरू हो रही हैं। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

लखनऊ, जेएनएन। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत (टर्म) परीक्षाएं आठ फरवरी से शुरू होंगी, इसमें करीब 33 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। शनिवार को इसका विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया। 

इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा ङ्क्षसह ने बताया कि परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 837 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें लखनऊ के तेलीबाग स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, श्री जय नारायण डिग्री कालेज चारबाग और लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज गोलागंज शामिल है। इसके अलावा जेल बंदियों के लिए माडल जेल लखनऊ को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाएं कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार कराई जाएं।

आज लगेगी हेल्प डेस्क : परीक्षार्थियों की सहायता के लिए वृंदावन योजना स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में एक विशेष हेल्प डेस्क बनाई गई है। रविवार को छात्र किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।

इनका रखें ध्यान

परीक्षा का समय : प्रथम पाली : सुबह 10 से दोपहर एक बजे

दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक 

परीक्षा से आधे घंटे पहले मिलेगा प्रवेश मास्क पहन कर आना होगा अनिवार्य

यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. रीना कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या इलेक्ट्रानिक्स उपकरण लाना प्रतिबंधित होगा। 

chat bot
आपका साथी