International Brain Tumor Awareness Week 2020 : सुबह सिर दर्द से खुल रहीं आंख, ब्रेन ट्यूमर का खतरा, रहे सतर्क- जानिए क्या हैं लक्षण

International Brain Tumor Awareness Week 2020 इंटरनेशल ब्रेन ट्यूमर अवेयरनेस वीक शुरू बीमारी से घबराएं नहीं इलाज कराएं। दुनियाभर में 24 से 31 अक्टूबर तक इंटरनेशल ब्रेन ट्यूमर अवेयरनेस वीक मनाया जाता है।लिहाजा सुबह सिर दर्द के साथ नींद खुले उल्टी आए तो सावधान हो जाएं। व

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:31 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:31 AM (IST)
International Brain Tumor Awareness Week 2020 : सुबह सिर दर्द से खुल रहीं आंख, ब्रेन ट्यूमर का खतरा, रहे सतर्क- जानिए क्या हैं लक्षण
International Brain Tumor Awareness Week 2020 : इंटरनेशल ब्रेन ट्यूमर अवेयरनेस वीक शुरू, बीमारी से घबराएं नहीं, इलाज कराएं।

लखनऊ, जेएनएन। International Brain Tumour Awareness Week 2020 : सुबह तेज सिर दर्द से आंख खुले। उल्टी आने लगे। इसके बाद आराम महसूस होने लगे। ऐसे में उसे माइग्रेन, हेडेक समझने की भूल न करें। यह ब्रेन कैंसर का कारक भी हो सकता है। ऐसे में तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

दुनियाभर में 24 से 31 अक्टूबर तक इंटरनेशल ब्रेन ट्यूमर अवेयरनेस वीक मनाया जाता है। इस दौरान केजीएमयू के न्यूरो सर्जन डॉ. अंकुर बजाज ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं। इसमें एक बिनाइन ट्यूमर (बिना कैंसर वाले), दूसरा मेलिग्नेंट (कैंसर वाले) ट्यूमर होते हैं। बिनाइन ट्यूमर समय पर जांच-इलाज से मरीज ठीक हो जाता है। वहीं मेलिग्नेंट ट्यूमर घातक होते हैं। यह आक्रामक तरीके से बढ़ता है। लिहाजा, सुबह सिर दर्द के साथ नींद खुले, उल्टी आए तो सावधान हो जाएं। वहीं यदि आंख में धुंधलापन, चक्कर, बेहोशी आने पर भी जांच कराएं। ब्रेन ट्यूमर की जांच के लिए सीटी स्कैन, एमआरआइ जांच कराई जा सकती हैं।

कैंसर वाले ट्यूमर में भी बचती जान

केजीएमयू के न्यूरो सर्जन डॉ. क्षितिज के मुताबिक मेलिग्नेंट ट्यूमर भले ही कैंसर वाले हैं। मगर, इनका भी इलाज है। अक्सर डॉक्टर इन्हें ज्यादा खतरनाक बता देते हैं। ऐसे में मरीज जिंदगी की आशा छोड़कर जड़ी-बूटी से इलाज में जुट जाता है। इस दौरान ट्यूमर का आकार बढ़ता जाता है। लिहाजा, उसकी कैंसर के बजाए ब्रेन पर प्रेशर बढ़ने से मौत हो जाती है। ऐसे में मरीज न्यूरो सर्जन से परामर्श अवश्य करे।

ट्यूमर की किस स्टेज में कितनी उम्र

डॉ. क्षितिज के मुताबिक मेलिग्नेंट ट्यूमर की चार स्टेज हैं। इसमें फस्र्ट स्टेज में इलाज से 15 से 25 वर्ष तक की जिंदगी मिल सकती है। वहीं, सेकेंड स्टेज में 10 वर्ष तक, थर्ड स्टेज में तीन से पांच वर्ष व फोर्थ स्टेज में नौ माह से एक वर्ष लगभग व्यक्ति का जीवन रहता है। इस दौरान ऑपरेशन, कीमोथेरेपी व रेडियोथेरेपी से इलाज किया जाता है। युवाओं में मिलने वाले ब्रेन ट्यूमर में 70 से 80 फीसद बिनाइन ट्यूमर होते हैं। वहीं, 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में होने वाले ब्रेन ट्यूमर में 70-80 फीसद मेलिग्नेंट पाए जाते हैं।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण सुबह उठने पर सिरदर्द जी मचलाना या उल्टी होना आंख से एक ही चीज दो-दो दिखाई देना शरीर का संतुलन बिगड़ना बोलने में दिक्कत चक्कर आना आदि।

chat bot
आपका साथी