आइसीएसई व सीबीएसई ने तैयार किए प्रश्‍नपत्र पैटर्न व शेड्यूल, परीक्षा की तैयारी में यूपी बोर्ड फिर से बना फिसड्डी

UP Board Exam Schedule 2022 सीबीएसई ने सप्ताह भर के भीतर परीक्षा प्रश्नपत्र पैटर्न से लेकर शेड्यूल तक जारी कर दिया है। मगर इन सबके इतर यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सुस्ती बरकरार है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:52 PM (IST)
आइसीएसई व सीबीएसई ने तैयार किए प्रश्‍नपत्र पैटर्न व शेड्यूल, परीक्षा की तैयारी में यूपी बोर्ड फिर से बना फिसड्डी
UPMSP UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सुस्ती बरकरार है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। UPMSP UP Board 2022 Exam: कोरोना काल से उबर रहे देश ने चरमरा चुके एजुकेशन को फिर से सामान्य बनाने किस दिशा में कदम बढ़ाये हैं। इसका ताजा उदाहरण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सप्ताह भर के भीतर उठाए गए कदम से अंदाजा लगाया जा सकता है। सीबीएसई ने सप्ताह भर के भीतर परीक्षा प्रश्नपत्र पैटर्न से लेकर शेड्यूल तक जारी कर दिया है। ताकि बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों व शिक्षको को समय रहते तैयारी का मौका मिल सके। इसी तरह सीआईएसई द्वारा भी 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है, उम्मीद की जा रही है कि सीआईएसई की ओर से भी जल्द परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

मगर इन सबके इतर यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सुस्ती बरकरार है। विभाग की ओर से न तो केंद्र निर्धारण को लेकर बीते वर्षो की तरह इस बार अभी तक प्रयास दिख रहे हैं और न ही कक्ष निरीक्षकों की सूची तैयार किए जाने को लेकर इस दिशा में खासे प्रयास दिख रहे हैं। यह हालात तब हैं जब अक्टूबर का आधा माह बीतने को है।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के टर्म एग्जाम की डेट शीट का एलान कर दिया है। इसके तहत 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक 10वीं और 1 से 22 दिसंबर तक 12वीं के एग्जाम होंगे। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की गई। टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे और टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।

10वीं का शेड्यूल

30 नवंबर: सोशल साइंस 2 दिसंबर: साइंस 3 दिसंबर: होम साइंस 4 दिसंबर: गणित 8 दिसंबर: कंप्यूटर एप्लीकेशन 9 दिसंबर: हिंदी 11 दिसंबर: इंग्लिश

12वीं का शेड्यूल 1 दिसंबर: सोशियोलॉजी 3 दिसंबर: इंग्लिश 6 दिसंबर : गणित 7 दिसंबर : फिजिकल एजुकेशन 8 दिसंबर : बिजनेस स्टडीज 9 दिसंबर : ज्योग्राफी 10दिसंबर : फिजिक्स 11 दिसंबर : साइकोलॉजी 13 दिसंबर : अकाउंटेंसी 14 दिसंबर : केमिस्ट्री 15 दिसंबर : इकोनॉमिक्स 16 दिसंबर : हिंदी 17 दिसंबर : पॉलिटिकल साइंस 18 दिसंबर : बायोलॉजी 20 दिसंबर : हिस्ट्री 21 दिसंबर : कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस 22 दिसंबर : होम साइंस

chat bot
आपका साथी