करंट लगाकर पत्नी की हत्या का प्रयास, नहीं हुआ सफल तो दिया तीन तलाक

सआदतगंज निवासी पीडि़ता ने महिला थाने में की शिकायत, रिपोर्ट दर्ज की गई। करंट लगाकर पत्नी को इतना पीटा कि हो गया गर्भपात, फिर दिया तीन तलाक।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 02:24 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:34 PM (IST)
करंट लगाकर पत्नी की हत्या का प्रयास, नहीं हुआ सफल तो दिया तीन तलाक
करंट लगाकर पत्नी की हत्या का प्रयास, नहीं हुआ सफल तो दिया तीन तलाक

लखनऊ(जेएनएन)। तीन तलाक के खिलाफ अध्यादेश पारित होने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी में एक पत्नी ने अपने पति पर तीन तलाक का आरोप लगाया है। पत्नी ने आरोप कहा कि पहले उनका गर्भपात कराया गया और फिर तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता ने शनिवार को महिला थाने में शिकायत की। सीओ हजरतगंज के मुताबिक, महिला की तहरीर पर मारपीट, प्रताडऩा, गर्भपात कराने एवं धमकी देने की एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

12 साल पहले हुआ था निकाह

मामला सआदतगंज के रामनगर का है। यहां के निवासी मोहर्रम पर उसकी पत्नी मीना ने तीन तलाक का आरोप लगाया है। मीना का कहना है कि 12 साल पहले उनका निकाह रामनगर निवासी मोहर्रम के साथ हुआ था। आरोप है कि महिला के पति उससे आए दिन पांच लाख रुपये की मांग करता है। रुपये नहीं देने पर आरोपित महिला को प्रताडि़त करता है और खाने-पीने की तकलीफ देता है। तहरीर में महिला ने लिखा है कि उसे उसके पति ने मारापीटा और बिजली का करंट भी लगाया। इससे महिला का एक माह पहले गर्भपात हो गया। पीडि़ता ने पुलिस को इससे संबंधित कागजात भी उपलब्ध कराए हैं। मीना का आरोप है कि रुपयों की मांग को लेकर गुरुवार को पति ने उनकी पिटाई कर दी और तीन तलाक दे दिया। साथ ही आरोपित ने महिला का सारा सामान व जेवरात अपने पास रख कर उसे घर से भगा दिया। मोहर्रम ने मीना को दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत महिला थाने में की।

क्या कहना है पुलिस का?

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए छानबीन के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर महिला थाने में इसकी एफआइआर दर्ज की गई। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। महिला का बयान दर्ज करने के बाद करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी