हरदोई: बच्चे की मौत के बाद पत्नी को अस्पताल में छोड़कर पति फरार, सात साल पहले की थी Love मैरिज

हरदोई के बिलग्राम के डबरा की युवती ने सरैया के युवक से किया था प्रेम विवाह। नोएडा में सात साल तक दोनों रहे साथ। एक माह पूर्व लौटी महिला ने बच्चे को दिया था जन्म। तबीयत बिगड़ी और मासूम की मौत। मिशन आत्मसंतुष्टि ने कराया मासूम का अंतिम संस्कार।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:35 AM (IST)
हरदोई: बच्चे की मौत के बाद पत्नी को अस्पताल में छोड़कर पति फरार, सात साल पहले की थी Love मैरिज
हरदोई के बिलग्राम के डबरा की युवती ने सरैया के युवक से सात साल पहले किया था प्रेम विवाह।

हरदोई, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के हरदोई में युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी कर ली। दोनों सात साल तक पति-पत्नी के रूप में नोएडा में रहे। एक माह पहले ही पति के साथ गांव आई युवती ने एक बच्चे को जन्म भी दिया, शनिवार को बेटे की हालत खराब हुई तो युवक बच्चे को लेकर अस्पताल तो पहुंचा, लेकिन बच्चे की मौत हो जाने पर पत्नी और बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। युवती का कहना है कि उसका पति दूसरी शादी कर ली है तभी उसे छोड़कर फरार हो गया।

ये है पूरा मामला 

मामला हरियावां थाना क्षेत्र के बिलग्राम के ग्राम डबरा का है। यहां की रहने वाली अन्नू ने बताया कि 2013 में हरियावां के ग्राम सरैया निवासी शुभम के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों घर छोड़कर नोएडा में साथ रहने लगे। एक माह पूर्व अन्नू हरदोई चली आई और बेटे को जन्म दिया। अन्नू ने बताया कि शनिवार को बेटे की तबीयत खराब थी। उन्होंने शुभम से उसे डॉक्टर को दिखाने को कहा, लेकिन वह दिखाने नहीं गया। रविवार की शाम को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत होते ही शुभम पत्नी और बेटे को अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। अन्नू ने बताया कि शुभम ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए उसे साथ में नहीं रखना चाहता है। अन्नू ने बताया कि शुभम ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए वह उनके साथ नहीं रहना चाहता है।

मिशन आत्मसंतुष्टि ने कराया मासूम का अंतिम संस्कार

बेटे के शव को गोद में लेकर अस्पताल में रो रही अन्नू की जानकारी वहां पर मौजूद लोगों ने आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू को दी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर महिला को ढांढस बंधाया और शव का अंतिम संस्कार कराया।

chat bot
आपका साथी