लखनऊ के हिंदी संस्थान में होगा सम्मान समारोह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रचनाकारों को देंगे पुरस्कार

उप्र हिंदी संस्थान का सम्मान समारोह नौ दिसंबर को होगा। आयोजन को साहित्यप्रेमी आनलाइन भी देख सकेंगे। दाेपहर 130 बजे से होने वाले आयोजन में उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डा सदानंद प्रसाद गुप्त करेंगे। 2020 में प्रकाशित पुस्तकों के रचनाकारों को नामित पुरस्कार मिलेगा।

By Dharmendra MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:10 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:10 PM (IST)
लखनऊ के हिंदी संस्थान में होगा सम्मान समारोह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रचनाकारों को देंगे पुरस्कार
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हिंदी रचनाकारों को नौ दिसंबर को करेंगे पुरस्कृत

लखनऊ, जागरण संवाददाता।  उप्र हिंदी संस्थान का सम्मान समारोह नौ दिसंबर को होागा। आफलाइन आयोजन को साहित्यप्रेमी आनलाइन भी देख सकेंगे। दाेपहर 1:30 बजे से होने वाले आयोजन में उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता डा सदानंद प्रसाद गुप्त करेंगे। समारोह में 2020 में प्रकाशित पुस्तकों के रचनाकारों को नामित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही 2020 में प्रकाशित पुस्तकों पर सर्जना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इन्हें किया जाएगा सम्मानितः 2020 में प्रकाशित पुस्तकों पर नामित पुरस्कार

विनोद शंकर शुक्ल विनोद, डा सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी पथिक, मोनिका, स्वदेश मल्होत्रा रश्मि, राज कुमार सिंह, ज्योत्सना प्रवाह, ललित सिंह पोखरिया, दिनेश प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार नैमिष, विनोद कुमार द्विवेदी, अशोक कुमार धमेंकियां अशोक, कृष्ण कुमार पांडेय, डा आलोक पुराणिक, शिवपूजन शुक्ल, नवीन सी चतुर्वेदी, प्रकाश उदय, सुकदेश कुमार व्यास, किरण सिंह, राधेश्याम मौर्य, डा चंद्रभाल सुकुमार श्रीवास्तव, आदर्श प्रकाश सिंह, सुरेंद्र अग्निहोत्री, रघोत्तम शुक्ल एवं शारदा शुक्ला, श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, हीरालाल मिश्र मधुकर, विधि नागर, राजेश चंद्र गुप्ता, दीपक कोहली, योगेंद्र शर्मा, डा अतुल अग्रवाल, प्रताप गोपेंद्र यादव, सत्या सिंह, कृष्ण चंद पांडेय और ममता किरण।

2020 में प्रकाशित पुस्तकों पर सर्जना पुरस्कारः

रवींद्रनाथ श्रीवास्तव विमल, चंद्रवीर जैन, रामकरण साहू सजल, ज्ञानचंद मर्मज्ञ, ओमप्रकाश यती, बृजभूषण राय वृज, भोलानाथ कुशवाहा, डा उषा कनक पाठक, मीनू त्रिपाठी, डा अरुणा दुबलिश, केडी सिंह, केवल प्रसाद सत्यम, डा. स्नेहलता पाठक, पवन कुमार सिंह, डा कर्णपाल सिंह निडर, गिरिजा शंकर दुबे गिरिजेश, शिवम सिंह शिवोहम, पद्मिनी श्वेता सिंह, डा ऋचा शर्मा, डा राम बहादुर मिश्र, डा प्रमोद कुमार अग्रवाल, नरेंद्र नाथ मिश्र, राकेश पांडेय, राजीव श्रीवास्तव, डा दयाशंकर त्रिपाठी, संदीप कुमार तिवारी, डा शांति चौधरी, डा अजय सिंह कुशवाहा, प्रो हरिशंकर उपाध्याय, कृष्ण कुमार कनक और दिव्या शुक्ला।

हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार सम्मान : राहुल शिवाय

पं बद्री प्रसाद शिंगलू स्मृति सम्मान : डा निधि अग्रवाल

chat bot
आपका साथी