यूपी के कारागार विभाग व डायल 112 में कार्यरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को जल्द होगा एरियर का भुगतान

कारागार विभाग और डायल 112 में कार्यरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को एरियर का भुगतान जल्द मिलेगा। छह दिसंबर 2016 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक की अवधि के सभी मस्टररोलों की प्रति जिला कमांडेंट होमगार्ड्स को मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:23 PM (IST)
यूपी के कारागार विभाग व डायल 112 में कार्यरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को जल्द होगा एरियर का भुगतान
यूपी के कारागार विभाग और डायल 112 में कार्यरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को जल्द एरियर का भुगतान होगा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कारागार विभाग और डायल 112 में कार्यरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को एरियर का भुगतान जल्द मिलेगा। छह दिसंबर, 2016 से लेकर 31 अगस्त, 2019 तक की अवधि के सभी मस्टररोलों की प्रति जिला कमांडेंट होमगार्ड्स को मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं, ताकि एरियर का भुगतान तय समय में कराकर सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया जा सके।

अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे एरियर भुगतान की गणना जल्द पूरी कराएं, ताकि शासन से धनराशि जारी कराकर प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने लिखा है कि 23 सितंबर, 2019 को जारी शासनादेश में विभिन्न ड्यूटियों में लगाए गए होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को दिए जाने वाले दैनिक भत्ते की दरों में संशोधन किया गया था। जिसके अनुरूप एक सितंबर 2019 से बढ़ी हुई दरों पर भुगतान किया जाना था।

इसी के साथ शीर्ष कोर्ट के आदेश पर छह दिसंबर, 2016 से 31 अगस्त, 2019 तक की अवधि का एरियर भुगतान किया जाना था। उन्होंने 23 सितंबर, 2019 के अनुसार स्वीकृति की गई दरों में अवधिवार अंतर की तालिका भेजी गई है, ताकि होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को उक्त अवधि में की गई ड्यूटी के सापेक्ष एरियर की गणनाकर भुगतान किया जा सके।

chat bot
आपका साथी