मरीजों से अफसर पूछेंगे... कौन सी दवा नहीं मिल रही Lucknow news

एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री संयुक्त निदेशकों की टीम गठित सौपेंगे ग्राउंड रिपोर्ट।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:45 PM (IST)
मरीजों से अफसर पूछेंगे... कौन सी दवा नहीं मिल रही Lucknow news
मरीजों से अफसर पूछेंगे... कौन सी दवा नहीं मिल रही Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। अस्पतालों में दवाओं का संकट बरकरार है। मरीज बाहर से दवा खरीदने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने खबर को संज्ञान लेकर अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। ऐसे में संयुक्त निदेशकों की टीम गठित की गई। वह मरीजों से पूछकर बताएंगे कौन सी दवा नहीं मिल रही है।

दरअसल, अस्पतालों में दवा आपूर्ति की जिम्मेदारी ड्रग कॉरपोरेशन की है। मगर, यहां से अस्पतालों को समय से दवा आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लिहाजा, मरीज दवा के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। यही नहीं अस्पतालों में खुले जन औषधि केंद्र भी दिखावा साबित हो रहे हैं। इसको देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र जारी किया। इसमें संबंधित खबर का हवाला देकर राजधानी के अस्पतालों में दवा संकट पर बिंदुवार रिपोर्ट तलब की। अफसरों को यह रिपोर्ट एक तय प्रोफॉर्मा में देनी होगी। इसमें अस्पताल की स्टॉक बुक में दवा की उपलब्धता, संकट का कारण, मरीजों के बयान का जिक्र करना होगा।

ये अफसर अस्पतालों की देंगे रिपोर्ट

राजधानी के बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, डफरिन में दवा उपलब्धता की रिपोर्ट अपर निदेशक डॉ. संजीव कुमार सौंपेंगे। वहीं बीआरडी अस्पताल महानगर, आरएलबी राजाजीपुरम, झलकारीबाई अस्पताल की रिपोर्ट संयुक्त निदेशक डॉ. आलोक रंजन देंगे। इसके अलावा साढ़ामऊ अस्पताल बीकेटी, संयुक्त अस्पताल ठाकुरगंज की रिपोर्ट संयुक्त निदेशक डॉ. एके सिंह देंगे, साथ ही टीबी चिकित्सालय राजेंद्र नगर की रिपोर्ट संयुक्त निदेशक डॉ. वीके वर्मा सौंपेंगे।

अर्बन सीएचसी में भी करेंगे पड़ताल

अस्पतालों के साथ-साथ अर्बन सीएचसी में भी दवा संकट की पड़ताल की जाएगी। इसमें अर्बन सीएचसी अलीगंज, रेडक्रॉस, टुडिय़ागंज, इंदिरानगर, सिल्वर जुबली, चंदर नगर, एनके रोड, ऐशबाग सीएचसी पर दवा संकट की रिपोर्ट संयुक्त निदेशक डॉ. केएन द्विवेदी सौंपेंगे।

chat bot
आपका साथी