Hathras Case CBI Probe :सीबीआइ की घटनास्थल पर लगातार पड़ताल जारी, पीड़िता के स्वजनों से फिर पूछताछ

Hathras Case CBI Probe हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को फिर गांव की ओर रुख किया। टीम ने पहले घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद चंदपा थाना में इस केस के मामले में निलंबित थाना प्रभारी डीके वर्मा और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:58 PM (IST)
Hathras Case CBI Probe :सीबीआइ की घटनास्थल पर लगातार पड़ताल जारी, पीड़िता के स्वजनों से फिर पूछताछ
मृत युवती की मां, भाभी तथा भाइयों के अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पिता से भी पड़ताल की।

लखनऊ, जेएनएन। हाथरस के बूलगढ़ी गांव में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के दौरान मारपीट और फिर उसकी मौत की जांच कर रही सीबीआइ की टीम लगातार हाथरस में जमी है। मंगलवार को टीम ने एक बार घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद निलंबित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है। इसके बाद टीम ने पीड़ित परिवार से घर कर जाकर पूछताछ की। इस दौरान सुरक्षा काफी मुस्तैद थी।

हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को फिर गांव की ओर रुख किया। टीम ने पहले घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद चंदपा थाना में इस केस के मामले में निलंबित थाना प्रभारी डीके वर्मा और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। टीम से इसके बाद बूलगढ़ी गांव का रुख कर लिया। बूलगढ़ी गांव में पीड़ित के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था परखने के बाद टीम घर में गई और दरवाजा बंदकर लिया। यहां पर टीम ने पीड़ित परिवार से केस के बारे में पड़ताल की। मृत युवती की मां, भाभी तथा भाइयों के अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पिता से भी पड़ताल की।

इससे पहले भी टीम ने सोमवार तथा रविवार को भी चंदपा थाना के पूर्व प्रभारी डीके वर्मा से पूछताछ के बाद बूलगढ़ी गांव में आरोपियों के परिवार वालों से पूछताछ की थी। इस दौरान उनके घरों से सबूत जुटाए गए थे।

हाथरस के चंदपा के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित लड़की से कथित गैंगरेप किया था। आरोपियों ने लड़की की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। परिवार के लोगों ने जीभ काटने का भी आरोप लगाया था। दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीडि़त की मौत हो गई थी। इसके बाद से चारों आरोपी जेल में हैं। इस केस की जांच उत्तर प्रदेश सरकार की एसआइटी के साथ सीबीआइ भी कर रही है। इस केस में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी-डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

chat bot
आपका साथी