मायावती ने कहा-सुरक्षित त्योहार मनाना वक्त की जरूरत; अखिलेश बोले- चमकता रहे इंसानी मुहब्बत का चांद

Happy Eid-ul-Fitr 2021 ट्वीट में मायावती ने लिखा ईद-उल-फितर त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। अखिलेश यादव ने कहा- सबको ईद मुबारक! सबके लिए सेहतमंद ख़ुशहाली और अमन-चैन की दुआएं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:04 AM (IST)
मायावती ने कहा-सुरक्षित त्योहार मनाना वक्त की जरूरत; अखिलेश बोले- चमकता रहे इंसानी मुहब्बत का चांद
Happy Eid-ul-Fitr 2021:ट्वीट में मायावती व अखिलेश यादव ने दी बधाईंयां।

लखनऊ, जेएनएन। Happy Eid-ul-Fitr 2021: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाना ही वक्त की सबसे अहम जरूरत है। शुक्रवार को किए ट्वीट में मायावती ने लिखा, ईद-उल-फितर त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप संबंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं, यही वक्त की सबसे अहम जरूरत है।

ईद-उल-फित्र त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके़ से त्योहार मनाएं, यही वक़्त की सबसे अहम ज़रूरत है। — Mayawati (@Mayawati) May 14, 2021

जरूतमंदों की मदद करें : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी काल में जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। संक्रमण काल में खुद को बचाते हुए दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचने को प्रेरित करना चाहिए।

सबको ईद मुबारक!

सबके लिए सेहतमंद ख़ुशहाली और अमन-चैन की दुआएँ।

इंसानी मुहब्बत का चाँद हमेशा चमकता रहे!

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 14, 2021

अखिलेश बोले- इंसानी मुहब्बत का चांद हमेशा चमकता रहे!

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि इंसानी मुहब्बत का चांद हमेशा चमकता रहे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''सबको ईद मुबारक! सबके लिए सेहतमंद ख़ुशहाली और अमन-चैन की दुआएं। इंसानी मुहब्बत का चांद हमेशा चमकता रहे!

chat bot
आपका साथी